कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में हथियारों के साथ हिजबुल के दो आतंकी गिरफ्तार
नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के लेलहर (Lelhar) गांव में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। कश्मीर घाटी से आतंकियों के सफाये के लिए भारतीय सेना का ऑपरेशन तेजी से जारी है। इस बीच शुक्रवार देर रात दक्षिणी कश्मीर में एक और मुठभेड़ हुई, जहां दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक गोली लगने की वजह से बुरी तरह घायल है। इसके अलावा दोनों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी मानी जा रही है क्योंकि आतंकी पूछताछ में कई बड़े राज खोल सकते हैं।इस पर सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान शुरू किया।
दोनों ने एके-47 के साथ सरेंडर किया। दोनों हिजबुल से जुड़े थे, जिसमें से एक के पैर में गोली लगी। जिसको पुलवामा के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। इससे पहले शुक्रवार को त्राल इलाके में एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन आतंकी मारे गए है। इसके बाद ही लेलहर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सुरक्षा एजेंसियां इसे बड़ी कामयाबी मान रही हैं, क्योंकि आमतौर पर जिंदा आतंकी बहुत कम ही हाथ लगते हैं। अब पूछताछ में दोनों हिजबुल से जुड़े बड़े राज खोल सकते हैं।
कश्मीर में दो आतंकियों को मारकर लिया था शहीद भाई का बदला, सम्मान पर पिता को गर्व सरेंडर करवाने पर सेना का जोर हाल ही में चिनार कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सेना की कोशिश घाटी के युवाओं को सही रास्ते पर लाने की है। जब भी कोई मुठभेड़ होती है तो सबसे पहले आतंकियों को सरेंडर करने के लिए ही कहा जाता है। कई बार उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें मुठभेड़ स्थल पर बुलाया जाता है, ताकी वो उन्हें सरेंडर के लिए मनवा सकें।
You Might Also Like
मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत
शिवपुरी मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। जानकारी...
खंडवा-इंदौर मार्ग पर एक कार पेड़ से टकराई गई, लगी आग, अंदर बैठे 5 लोग जान बचाकर भागे
खंडवा खंडवा- इंदौर मार्ग पर छोटी छैगांव के पास रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे कुत्ते को बचाने के दौरान...
भारत में सर्दी के मौसम में शीत लहर व कोहरे शुरुआत, रेलवे पर कोहरे की मार, कई प्रमुख ट्रेनें कैंसल
नई दिल्ली भारत में सर्दी के मौसम में शीत लहर व कोहरे शुरुआत हो गई है। कोहरे की वजह से...
चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी नियमों में कुछ बदलाव किए, मोदी सरकार पर भड़क उठी कांग्रेस
नई दिल्ली चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। इसके तहत अब पोल बूथों के सीसीटीवी...