देश

कल नादिया से BJP की ‘परिवर्तन रथ यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे जेपी नड्डा

नई दिल्ली
किसान आंदोलन के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंश्चिम बंगाल चुनाव की तैयारियों में जोरों-शोरों से लगी हुई है। इसी क्रम में शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पश्चिम बंगाल में परिवर्तन रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके लिए जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर आज (5 फरवरी) बंगाल रवाना हो रहे हैं। 'परिवर्तन यात्रा' को राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद अब पश्चिम बंगाल बीजेपी को पुलिस की अनुमति का इंतजार है।
 
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भाजपा की ओर से कल यानी 6 फरवरी को पांच परिवर्तन रथ यात्रा की शुरुआत की जाएगी। इनमें से कुछ परिवर्तन यात्राओं को तो खुद गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे। इसी सिलसिले में वह पश्चिम बंगाल दौरे के लिए रवाना हो रहे हैं। न्यूज एजेंस एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पश्चिम बंगाल के नादिया से राज्यव्यापी 'परिवर्तन रथ यात्रा' की शुरुआत करेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक बाकी यात्राओं को पार्टी के दूसरे नेता हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम की भी चर्चा है, जिनको लेकर प्रदेश नेताओं को यकीन है कि वह पार्टी और कार्यकर्ताओं में इसके जरिए नया जोश भर सकते हैं। पार्टी ने अपने राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन को इन कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी है। लेकिन, पार्टी की परेशानी ये है कि समय नजदीक आता जा चुका है, लेकिन उन्हें यात्राओं के लिए ना तो इजाजत दी जा रही है और ना ही मना ही किया जा रहा है।

admin
the authoradmin