नई दिल्ली
किसान आंदोलन के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंश्चिम बंगाल चुनाव की तैयारियों में जोरों-शोरों से लगी हुई है। इसी क्रम में शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पश्चिम बंगाल में परिवर्तन रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके लिए जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर आज (5 फरवरी) बंगाल रवाना हो रहे हैं। 'परिवर्तन यात्रा' को राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद अब पश्चिम बंगाल बीजेपी को पुलिस की अनुमति का इंतजार है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भाजपा की ओर से कल यानी 6 फरवरी को पांच परिवर्तन रथ यात्रा की शुरुआत की जाएगी। इनमें से कुछ परिवर्तन यात्राओं को तो खुद गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे। इसी सिलसिले में वह पश्चिम बंगाल दौरे के लिए रवाना हो रहे हैं। न्यूज एजेंस एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पश्चिम बंगाल के नादिया से राज्यव्यापी 'परिवर्तन रथ यात्रा' की शुरुआत करेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक बाकी यात्राओं को पार्टी के दूसरे नेता हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम की भी चर्चा है, जिनको लेकर प्रदेश नेताओं को यकीन है कि वह पार्टी और कार्यकर्ताओं में इसके जरिए नया जोश भर सकते हैं। पार्टी ने अपने राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन को इन कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी है। लेकिन, पार्टी की परेशानी ये है कि समय नजदीक आता जा चुका है, लेकिन उन्हें यात्राओं के लिए ना तो इजाजत दी जा रही है और ना ही मना ही किया जा रहा है।
You Might Also Like
भोपाल को बनाया जाए सड़क सुरक्षा और यातायात सुधार का आदर्श शहर : न्यायमूर्ति सप्रे
हेलमेट, सीट बेल्ट सहित यातायात नियमों के पालन को बनाएं आदत नियम उल्लंघन और नशे में वाहन चलाने पर हो...
महाराष्ट्र में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र पर कसा शिकंजा, अवैध बांग्लादेशियों की पहचान में तेजी
मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।...
दिल्ली में 10 साल बाद सबसे साफ हवा, AQI आंकड़े कर रहे राहत की तस्दीक
नई दिल्ली पिछले एक दशक में जुलाई का महीना दिल्ली के लिए सबसे स्वच्छ रहा, जहां औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक...
संपत्ति खरीद में पैन-आधार जरूरी, OTP से होगा सत्यापन: बेमानी लेनदेन पर लगेगी लगाम
नई दिल्ली देश में संपत्ति खरीद और पंजीकरण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण परिवर्तन की योजना बनाई जा रही है. नए...