कलेक्टर ने लगवाया कोविड-19 से बचाव हेतु टीका, कहा-टीके हैं बिल्कुल सुरक्षित
कोण्डागांव
जिला मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं महिला बाल विकास विभाग के कार्यकतार्ओं को कोविड टीकाकरण का अभियान प्रारंभ हुआ। इस क्रम में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर टीका लगवाया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है और इसे लगवाने में किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है और सबसे बड़ी बात इसे लगाने के पश्चात् मानसिक रूप से आश्वस्त हुआ जा सकता है। अत: जिनका पंजीयन हो चुका है, वे निर्धारित सेंटरों में जाकर इस टीके को अवश्य लगवायें। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में दो सत्र में वैक्सिनेशन का कार्य किया जायेगा। इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला चिकित्सालय को टीकाकरण केन्द्र के रूप में चयन किया गया है। फिलहाल राजस्व विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के 100-100 अधिकारी-कर्मचारियों का पंजीयन कर उन्हें टीके लगाये जा रहें हैं। आगामी समय में पुलिस विभाग एवं पंचायतों में भी टीकाकरण अभियान प्रारंभ होगा।
जिले में 16 जनवरी को पूरे देश की भांति कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण शुरू किया गया था। जिसमें अब 22 दिन पूरे होने तक 03 हजार से अधिक व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है। ज्ञात हो कि कोरोना वेक्सीन से संबंधित विशेष निदेर्शानुसार कोरोना वेक्सीन धारक व्यक्ति को टीकाकरण के पश्चात् कम से कम आधे घण्टे तक वैक्सिनेशन केन्द्र में आराम करना चाहिए। इस दौरान यदि किसी प्रकार की असुविधा या बेचैनी होने पर स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम एवं आशा के कार्यकतार्ओं को सूचित कर सकते हैं साथ ही कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज 28 दिनों बाद फिर दिया जाएगा। कोविड वैक्सीन 18 साल से कम उम्र के लोगों एवं गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को नहीं लगेंगे साथ ही वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद किसी भी प्रकार के साइड इफैक्ट होने पर भी वैक्सीन नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। पंजीकरण के बाद ही सत्र स्थल और समय की जानकारी साझा की जाएगी। इस टीकाकरण के दौरान डिप्टी कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, बीएमओ डॉ0 आरबी सिंह, डीपीएम सुश्री सोनल धु्रव, डॉ0 संजय बसाख, डॉ0 आशीष मसीह और अन्य चिकित्सकीय स्टॉफ उपस्थित थे।
You Might Also Like
रायपुर-जबलपुर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन 3 अगस्त से शुरू, यात्रियों को बड़ी राहत
रायपुर छत्तीसगढ़ को रेल सेवाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी...
उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका
रायपुर छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई है। मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के...
रायपुर : प्रदेश में अब तक 624.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
रायपुर छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 624.1 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा...
छत्तीसगढ़ में माओवादी मोर्चे पर बड़ी सफलता: 20 महीने में 445 ढेर, 1554 गिरफ्तार
रायपुर प्रदेश में माओवादी गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में पिछले 20 महीने में उल्लेखनीय सफलता मिली है।...