छत्तीसगढ़

कर्मचारी ने लगाया मोबाइल दुकान संचालक को छह लाख का चूना

रायपुर
मोबाइल दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने ही संचालक को 6 लाख रुपये का चूना लगाकर अपने बैंक खाते में रुपयों को ट्रांसफर कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर गुढि?ारी पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज करते हुए आरोपी कर्मचारी अखिलेश्वर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया।

गुढि?ारी थाना प्रभारी रवि तिवारी ने बताया कि आरोपी अखिलेश्वर पांडेय गुढि?ारी को साधुराम जिवनानी ने 2018 में दस हजार रुपये प्रतिमाह की दर से दुकान में नौकरी पर रखा हुआ था। मोबाइल दुकान में फाइनेंस में मोबाइल बेचा जाता था और आरोपी अखिलेश्वर पांडेय दुकान में एकाउंट और मोबाइल क्रय – विक्रय का काम करता था। इसके चलते साधुराम ने विश्वास करके अपने खाते से संबंधी आईडी पासवर्ड उसे दे दिया। 11 जनवरी को साधुराम को 10 हजार रुपए खाते से डेबिट होने का मैसेज आया। इसके बाद उसने बैंक जाकर खाता चेक किया, तब पता चला कि कर्मचारी अखिलेश्वर ने 21 मई 2020 से अलग-अलग तारीखों में कई बार में खाते से छह लाख दो हजार 920 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं। इसके बाद साधुराम ने गुढि?ारी थाने में आरोपी अखिलेश्वर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

admin
the authoradmin