कबीर सिंह’ की मेड का रोल निभाने वाली वनिता ने पैरेंट्स को बिना बताए करवाया था यह फोटोशूट
'
'कबीर सिंह' की पुष्पा याद होगी आपको। वही मेड जिसके हाथों से ग्लास टूटने पर शाहिद कपूर उनके पीछे गुस्से में दौड़ते हैं। फिल्म में पुष्पा का रोल वनिता खरात ने निभाया था। वनिता अपने एक न्यूड फोटोशूट के कारण चर्चा में है। उन्होंने 2021 के लिए एक कैलेंडर को न्यूड पोज दिया है, वो भी एक पॉजिटिव मेसेज के साथ। वह कहती हैं कि उन्हें अपनी बॉडी पर गर्व है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके शरीर का आकार या रंग क्या है। वनिता की हर जगह तारीफ हो रही है। खास बात यह है कि वनिता ने इस फोटोशूट के बारे में अपने पैरेंट्स को भी नहीं बताया था। लेकिन जब फोटोशूट आया तो पैरेंट्स ने तस्वीर देखी और उनका रिएक्शन भी 'गर्व' वाला ही था।
कौन है वनिता खरात?
वनिता खरात मूल रूप से मराठी फिल्मों और थिएटर ऐक्ट्रेस हैं। 'कबीर सिंह' उनकी पहली हिंदी फिल्म थी। वनिता एक बेहतरीन कमीडियन भी हैं। उन्होंने मराठी के एक रियलिटी कॉमेडी शो में भी काम किया है। वनिता का जन्म मुंबई में ही हुआ है और उनकी परवरिश से लेकर पढ़ाई-लिखाई तक, सब मुंबई में ही हुई है।
वनिता ने क्यों करवाया फोटोशूट?
हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बातचीत में वनिता ने बताया, 'यह अभिजीत पानसे का कॉन्सेप्ट था। मैं उन्हें पहले से जानती थी। कैलेंडर का विचार यही है कि हम सभी खूबसूरत हैं। किसी लड़की या औरत को इस बात पर शर्म करने की जरूरत नहीं है कि उसका वजन ज्यादा है। इस फोटोशूट के जरिए हमारी कोशिश यही मेसेज देने की है कि अपनी बॉडी को लेकर पॉजिटिव रहिए। इसके लिए गोरा होना या पतले होना जरूरी नहीं है।'
You Might Also Like
‘मायासभा’ में कैसा होगा दिव्या दत्ता का किरदार, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
मुंबई, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने तेलुगु सीरीज ‘मायासभा: द राइज ऑफ द टाइटन्स’ में अपने किरदार को...
अजय देवगन ने वत्सल सेठ को दी जन्मदिन की बधाई, ‘टार्जन: द वंडर कार’ की दिलाई याद
मुंबई, बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन ने अभिनेता वत्सल सेठ को उनके 45वें जन्मदिन पर उन्हें मजेदार तरीके से बधाई...
वरुण धवन ने ‘बॉर्डर 2’ का अमृतसर शेड्यूल पूरा किया, पार्टी का वीडियो किया शेयर
मुंबई, अभिनेता वरुण धवन ने अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर-2’ की अमृतसर की शूटिंग खत्म कर ली है। बुधवार को...
चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में बहादुर राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभाएंगी प्रियांशी यादव
मुंबई, अभिनेत्री प्रियांशी यादव चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में बहादुर राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभाती नजर आयेंगी। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन...