कथावाचक रजनी बौद्ध के खिलाफ मुकदमा दर्ज, देवी दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो हुआ था वायरल
इटावा
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के उसराहार पुलिस थाने में हिंदुओं की आराध्य देवी भगवती दुर्गा को लेकर बौद्ध कथा में कथित अश्लील टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद कथावाचिका पर भावनाओं को आहत करने और समाज में द्वेष फैलाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने न्यूज 18 को यह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम तथाकथित कथावाचक रजनी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी वाले वीडियो और सीडी कुछ लोगों की ओर से पेश करते हुए शिकायत की गई. प्रारंभिक जांच के बाद आईपीसी की धाराओं में उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके प्रकरण की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है.
थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव भीकमपुर निवासी कथावाचिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी समय से वायरल हो रहा था. इस वीडियो में वह हिंदुओं की आराध्य देवी दुर्गा को लेकर अभद्र टिप्पणी करके भावनाओं को आहत कर रही हैं. जिसको लेकर तमाम हिंदू संगठनों की तरफ से कथित कथावाचिका रजनी बौद्ध पर कार्रवाई करने की मांग शासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से की गयी थी. इसके बाद उन्होंने थाना ऊसराहार पुलिस को कथित कथावाचिका पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल राज सिंह ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने और समाज में द्वेष फैलाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. धारा 295 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.
उसराहार थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह ने बताया कि कथित कथावाचिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. माता दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी को लेकर हिंदू संगठनों के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर कार्यवाई की मांग की गई है. हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष रजनीश मिश्र, बजरंग दल के सुधांशु सक्सेना, विहिप के ब्रह्मचंद पांडे, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत तिवारी, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, जिला कार्य समिति सदस्य संजू बाबू, जिला मीडिया प्रभारी प्रशांत मिश्रा सहित अन्य लोगों ने हिंदुओं की आराध्य देवी पर की गयी अभद्र टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
You Might Also Like
संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं, हर दिन नई-नई चीजें मिल रही, लंबी सुरंग मिली
संभल यूपी के संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं। हर दिन नई-नई...
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद खुला कार्तिकेय महादेव मंदिर, श्रद्धालुओं ने किया भंडारे का आयोजन
संभल उत्तर प्रदेश के संभल जिले के खग्गू सराय इलाके में स्थित प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर इन दिनों सुर्खियों में...
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- मकान दिलाएंगे, इलाज भी कराएंगे
गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन...
अब जाति जनगणना पर राहुल गांधी की बढ़ गईं मुश्किलें, कोर्ट का नोटिस जारी
बरेली यूपी के बरेली की जिला अदालत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के दौरान जाति...