नई दिल्ली
भारत-चीन के बीच हाल ही में खत्म हुए 12वें शीर्ष कमांडर लेवल की मीटिंग का असर दिखने लगा है। पूर्वी लद्दाख के गोगरा हाइट्स क्षेत्र से अब 'ड्रैगन' अपनी सेना हटाने को लेकर राजी हो गया है। गोगरा हाइट्स क्षेत्र में दोनों देशों की सेना पिछले साल मई से ही आमने-सामने हैं। इस क्षेत्र को पेट्रोलिंग प्वाइंट 17A के नाम से भी जाना जाता है। पैंगॉन्ग लेक इलाके से फरवरी में सेना हटाई गई थी और तब से ही गोगरा हाइट्स इलाके से सेना हटाने का मसला लंबित था। अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि गोगरा हाइट्स को लेकर दोनों देश की सेनाओं में सहमति बन गई है। दोनों देशों के बीच बनी इस सहमति पर कार्रवाई भी जल्द ही शुरू हो सकती है। जिसके तहत जल्दी ही दोनों देशों की गोगरा हाइट्स से हट सकती हैं।
31 जुलाई को दोनों देशों के बीच शीर्ष सैन्य स्तर की वार्ता लाइन ऑफ एक्चुल कंट्रोल के पास चीन के मोल्डो में हुई थी। जिसके बाद 2 अगस्त को एक संयुक्त बयान जारी किया गया। इस बयान के मुताबिक दोनों देश के बीच सीमा पर विवाद के अन्य क्षेत्रों का हल जल्द निकालने पर सहमति बनी है। दोनों देशों ने इस बैठक को विवाद हल करने की दिशा में अहम माना है। आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच अभी भी पेट्रोलिंग प्वाइंट-15 हॉट स्प्रिंग और देपसांग प्लेन्स का विवाद नहीं सुलझा है। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी के पास उभरे विवाद के बाद से भारत और चीन के सैनिकों में संघर्ष के कारण सीमा पर स्थिति काफी तनावपूर्ण है। इस तनाव को कम करने के लिए अब तक कई दौर की वार्ता हो चुकी है। जिसके बाद फिलहाल एलएसी के पास शांति तो है लेकिन तनाव कम नहीं हुआ है।
12वें शीर्ष कमांडर स्तर के बातचीत में दोनों पक्षों ने ''बाकी तनाव बिन्दुओं पर शांति लाने, सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पर आगे बढ़ने और संयुक्त रूप से जमीनी स्तर पर स्थिरता बनाए रखने पर चर्चा की है। इससे पहले इस वार्ता में भारतीय पक्ष ने गतिरोध के तुरंत समाधान पर जोर दिया था और विशेष रूप से हॉट स्प्रिंग और गोगरा से सैनिकों की जल्दी वापसी पर बल दिया था। दोनों पक्षों ने हॉट स्प्रिंग, गोगरा और देप्सांग में सैनिकों की वापसी की दिशा में आगे बढ़ने के रास्तों पर चर्चा की थी जिसका व्यापक उद्देश्य क्षेत्र में तनाव को कम करना था। जिसके बाद अब यह खबर है कि चीन गोगरा हिल्स से सेना हटाने के लिए राजी हुआ है।
You Might Also Like
बेंगलुरु में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा , जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों की मौत हुई
बेंगलुरु बेंगलुरु के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों...
ब्राजील में प्लेन क्रैश, हादसे में 10 लोगों की मौत
ब्रासीलिया ब्राजील के ग्रामाडो शहर में हुए एक विमान हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग...
उदयपुर में एक-दूजे के हुए वेंकट दत्ता साई और पीवी सिंधु, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
उदयपुर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शादी कर ली। उन्होंने हैदराबाद के उदमी वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में...
हमारी सरकार ने पिछले एक या डेढ़ साल में लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी: प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली देशभर में 45 जगहों पर आयोजित किए गए रोजगार मेले में 71 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को सरकारी...