मनोरंजन

कंगना रनौत ने शशि थरूर को आड़े हाथ लिया 

14Views

 
नई दिल्ली 

पिछले दिनों बॉलीवुड सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ संग जुबानी जंग के बाद अब एक्ट्रेस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर को आड़े हाथ लिया है. कंगना ने शश‍ि के एक ट्वीट पर तंज कसा है कि गृहण‍ियों के काम को वेतनभोगी पेशा ना बनाएं. कंगना रनौत अपने ट्व‍िटर वार को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.उन्होंने शश‍ि थरूर से इसे व्यवसाय का रूप ना देने की बात कही है. 

दरअसल, शश‍ि थरूर ने कमल हासन की पहल की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया था- मैं कमल हासन के वेतनभोगी पेशे के रूप में गृहकार्य को मान्यता देने के विचार का स्वागत करता हूं, जो कि गृहणियों को मासिक वेतन दे रहा है. इससे समाज में, महिला गृहणियों की सेवाओं को पहचान मिलेगी और उनकी शक्ति और स्वायत्तता को बढ़ाएगा और सार्वभौमिक आय का सृजन करेगा.

admin
the authoradmin