अपनी बेबाकी के लिए चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत सोशल मीडिया पर सुपर ऐक्टिव हैं। सोशल मीडिया पर कंगना खुलकर अपने विचार रखती हैं और यहां उनके जितने समर्थक हैं लगभग उतने ही विरोधी भी। मंगलवार 5 जनवरी 2021 को कंगना ने शशि थरूर के एक ट्वीट के जवाब में अपना विचार लिखा जिस पर कंगना रनौत को लोगों ने काफी ट्रोल किया। कंगना ने इन ट्रोल्स को जवाब देने के लिए दूसरा ट्वीट किया मगर लोग इस ट्वीट पर भी जमकर मजे लेने लगे।
दरअसल कंगना रनौत ने शशि थरूर के ट्वीट के जवाब में जब ट्वीट किया तो लोगों ने कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं दीं कि कंगना को हर बात पर नहीं बोलना चाहिए। कुछ लोगों ने कंगना को यहां तक कह दिया कि जिन मुद्दों की उन्हें समझ नहीं है, उन पर उन्हें नहीं बोलना चाहिए। इसके जवाब में कंगना ने दूसरा ट्वीट किया और लिखा, 'बहुत से लोग हर मुद्दे पर मेरी बहस करने की क्षमता से जलते हैं कि कैसे मैं विरोधी के मनोविज्ञान की पर्तें निकाल कर किसी भी मुद्दे के भीतर एक्स-रे की तरह कैसे चली जाती हूं। जलिए या नाराज मत होइए, बल्कि अपनी बौद्धिक क्षमता को तीक्ष्ण करना शुरू कीजिए और अपने आसपास की चीजों को पूरी तरह समझने की कोशिश करें।'
You Might Also Like
अनमोल सिनेमा पर 31 अगस्त को होगा ‘पुष्पा 2 : द रूल’ का प्रीमियर
मुंबई, ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ का प्रीमियर अनमोल सिनेमा पर 31 अगस्त को होगा। सुकुमार के निर्देशन...
राम चरण स्टारर पेड्डी के गाने की मैसूर में शुरू हुई शूटिंग
मुंबई, ग्लोबल स्टार राम चरण स्टारर पेड्डी के गाने की शूटिंग मैसूर में शुरू हो गयी है। राम चरण...
टीम द राजासाब ने सेट पर मनाई गणेश चतुर्थी
मुंबई, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म द राजासाब की टीम ने फिल्म के सेट पर...
अक्षय ओबेरॉय ने पूरी की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की शूटिंग
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने अपनी आने वाली फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की शूटिंग पूरी कर ली...