Uncategorized

ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 प्रोटोकॉल विवास में बीसीसीआई ने दिया टीम इंडिया का साथ, लगाया गंभीर आरोप

10Views

 नई दिल्ली 
बीसीसीआई ने साफ किया है कि वह अपने खिलाड़ियों के साथ है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर मेलबर्न में मिली हार के बाद साजिश करने का आरोप लगाया है। रोहित शर्मा समेत पांच प्लेयरों को आइसोलेशन में रखा गया है और यह जांच की जा रही है कि उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो नहीं किया है। टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों को क्वारंटाइन किए जाने और जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर छिड़ा विवाद अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। 

इससे पहले एक फैन ने ट्विटर पर वीडियो डाली थी जिसमें ये पांचों एक इनडोर रेस्तरां में खाना खा रहे थे। उस व्यक्ति ने यह भी दावा कि उसने ऋषभ पंत को गले लगाया लेकिन बाद में यह ट्वीट हटा लिया।  बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'खिलाड़ी हल्की बारिश की वजह से रेस्तरां के बाहर खड़े थे, फिर वह अंदर चले गए। अगर यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का तरीका है भारत की टीम को परेशान करने का तो यह काफी बुरी बात है। सबसे पहले उनको प्रैक्टिस करने की इजाजत है। दूसरी, मुझे नहीं लगता है कि यह इतनी बड़ी बात हुई है, जिसका विपरीत असर पड़ना चाहिए। नहीं, किसी भी तरह से बायो बबल प्रोटोकॉल को नहीं तोड़ा गया है। 

हर कोई जो टीम इंडिया के साथ जुड़ा है, वह प्रोटोकॉल को जानता है। हम यही कह सकते हैं कि यह ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की घिनोनी चाल है भारत के हाथों मिली बुरी हार के बाद।' अगले कुछ दिन टीम इंडिया के लिए अहम होने वाले हैं, क्योंकि टीम को सिडनी के लिए रवाना होना है। यह पांच खिलाड़ी तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं यह अगले 72 घंटों के अंदर पता चल सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वीडियो की जांच कर रही है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद हाल में ही 29 दिसंबर को अपना 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा किया है। हेमस्ट्रिंग की इंजरी से उबरने के बाद एनसीए में रोहित ने अपना फिटनेस टेस्ट पास किया था। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था और सीरीज को 1-1 से बराबर किया था। 

admin
the authoradmin