Uncategorized

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरा किया स्थगित

10Views

मेलबर्न
ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका का अपना आगामी दौरा स्थगित कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी।, ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इस महीने के आखिर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले (Nick Hockley) ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका का दौरा जोखिम भरा है और उन्हें यह ‘अस्वीकार्य’ है। दक्षिण अफ्रीका कोविड-19 वायरस के नए वैरिएंट के दूसरे दौर से गुजर रहा है। हॉकले ने कहा, 'चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ व्यापक विचार विमर्श के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इस समय ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा हमारे खिलाड़ियों, सपोट स्टाफ और समुदाय के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिम की द्ष्टि से अस्वीकार्य है।'

ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर
इस घोषणा से जून में इंग्लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को झटका लगा है। अंक तालिका की शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी तालिका में भारत और न्यूजीलैंड के बाद फिलहाल तीसरे पायदान पर है। उसे डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका में कम से कम 2-0 की जीत दर्ज करनी थी।

इससे पहले, इंग्लैंड ने भी दक्षिण अफ्रीका का अपना दौरा रद्द कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले बांग्लादेश का अपना दौरा रद्द कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश दौरे के लिए नई तारीखों की अब तक घोषणा नहीं की गई है।

admin
the authoradmin