ऑस्ट्रेलिया दौरा भारत के लिए अबतक का सबसे मुश्किल दौरा साबित हो रहा है। शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि विदेशी दौरे पर भारतीय टीम के 10 खिलाड़ी चोटिल हो गए हो। एक के बाद एक इस दौरे पर भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए इन चोटिल खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट तलाशना एक चुनौती बनता जा रहा है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पहले ही फिट नहीं होने की वजह से भारतीय टीम में शामिल नहीं हो सके थे, ऐसे में जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को टीम की पेस बैटरी के रूप में देखा जा रहा था लेकिन अब ये तीनों ही गेंदबाज आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।
तेज गेंदबाजी बड़ी समस्या तीसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमरा चोटिल होने की वजह से चौथे टेस्ट मैंच में नहीं खेल पाएंगे, ऐसे में अब बुमरा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी तीनों ही टीम से बाहर हो चुके हैं। इनकी जगह पर मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी को पहले ही टीम में खिलाया जा रहा है। लेकिन बुमरा के बाहर होने के बाद तीनों ही तेज गेंदबाज युवा गेंदबाज होंगे और उनके पास अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अनुभव लगभग नहीं के बराबर है। बुमरा, जडेजा, रिषभ पंत चोटिल तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के 5 अहम खिलाड़ी घायल हुए हैं।
जिसमे जसप्रीत बुमरा के अलावा रवींद्र जडेजा, रिषभ पंत, हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। हालांकि माना जा रहा है कि अश्विन और पंत चौथा टेस्ट खेल सकते हैं। लेकिन अभी तक इनकी 100 फीसदी फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई बयान नहीं आया है। तीसरे टेस्ट में सबसे ज्यादा मुश्किल हनुमा विहारी को हुई थी जोकि हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से रन तक नहीं ले पा रहे थे। जबकि रवींद्र जडेजा बाएं हाथ के अंगूठे की इंजरी की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं आए। जडेजा पहले ही चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।
You Might Also Like
यूएस ओपन: जोकोविच और अल्काराज ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास
न्यूयॉर्क 38 वर्षीय नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुके हैं। नोवाक एक ही सीजन...
ड्रीम11 के पीछे हटने के बाद BCCI ने शुरू की नए स्पॉन्सर की तलाश, 450 करोड़ का लक्ष्य
नई दिल्ली ऑनलाइन गेमिंग पर संसद से कानून बनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सर ड्रीम11 ने अपना करार...
चावल के पानी से बाल धोने के फायदे और नुकसान, जानें सही तरीका
आजकल हर कोई चाहता है कि उसके बाल लंबे, घने और चमकदार हों. लेकिन, प्रदूषण, तनाव, गलत खानपान और केमिकल...
जसप्रीत बुमराह को आधुनिक युग का महान गेंदबाज मानते हैं, वसीम अकरम ने खुद से तुलना पर किया बयान
नई दिल्ली पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है।...