सिडनी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। इस मैच में यह देखना रोमांचक होगा कि दोनों टीमें किस तरह इस मैच में अपना खेल दिखाती हैं। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम के लिए निश्चित तौर पर टेस्ट सीरीज जीतने के रास्ते खुल जाएंगे क्योंकि फिर टीम के लिए अगला मैच ड्रॉ रहने पर भी काम चल जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्हें टीम से हटा देना चाहिए। अपने जमाने के लेग दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के भविष्य के कप्तान हो सकते हैं लेकिन अभी जब तक वह अपनी तकनीकी कमजोरियों पर काम नहीं करते हैं, तब तक उन्हें टीम से हटा देना चाहिए। हेड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीन पारियों में सात, 38 और 17 रन बनाए जिससे वॉर्न निराश हैं। वॉर्न ने 'फॉक्स क्रिकेट' से कहा कि हम जानते हैं कि वह (हेड) प्रतिभाशाली है और संभवत: भविष्य का कप्तान है। यह संभव है लेकिन पहले उसे टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी और वर्तमान में मैं उसे टीम में नहीं रखूंगा। उसकी कुछ तकनीकी कमजोरियां हैं जिन्हें उसे पहले दूर करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने भी वॉर्न की बात पर सहमति जताई और कहा कि वह अपनी गलतियों से विकेट गंवा रहे हैं और उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर काम करने की जरूरत है। साइमंड्स ने कहा कि ट्रेविस को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए। उसे अपने स्ट्रोक पर वास्तव में काम करने की जरूरत है। वह बेदम शॉट खेलकर आउट होता है और जब वह पवेलियन लौट रहा होता है तो उसकी निराशा देखी जा सकती है।
You Might Also Like
टीम इंडिया का अगला मिशन: वनडे, टी20 और टेस्ट का फुल शेड्यूल यहां देखें
नई दिल्ली इंग्लैंड दौरा पूरा हो चुका है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही. कप्तान शुभमन गिल...
एंड्रायड व iOS के लिए ये हैं बेहतर एप्स
आज के स्मार्टफोन युग में मोबाइल ऐप्स हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। चाहे काम की बात हो,...
बिना मेकअप दिखें खूबसूरत
संवरने-संवारने की कला स्त्री को जन्मजात मिली है। यह आर्ट उसे सुंदर दिखने को भी प्रेरित करती है। भागदौड़ भरी...
थाइरॉएड में शुगर और सोया से बचें
थाइरॉएड, गर्दन के सामने वाले हिस्से में तितली के आकार की ग्रंथि है। इससे निकलने वाले हार्मोंस शरीर की भोजन...