सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन सख्त कर दिया गया है। यहां प्रशासन लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहा है। शुक्रवार को सिडनी में कोरोना के 24 घंटे में 44 नए मामले दर्ज किए गए। जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके बाद लॉकडाउन को कड़ा कर दिया गया है। सरकार और प्रशानिक अफसरों की ओर से लोगों को कहा गया है कि जब तक बहुत जरूरी ना हो, आप घरों से ना निकलें। डेल्टा स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्क किया जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में मई में कोरोना संक्रमण काबू में था और जिंदगी भी सामान्य हो गई थी लेकिन जून में डेल्टा वेरिएंट के चलते कई शहरों में केस बढ़ने लगे। खासतौर से सिडनी में मामले सामने आए जिसके बाद 26 जून को यहां हफ्तों का लॉकडाउन लगा दिया गया। इस हफ्ते बुधवार को लॉकडाउन खत्म हो रहा था लेकिन इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया। दो दिन बाद शुक्रवार को लॉकडाउन को और सख्त कर दिया गया है।
तीन सप्ताह पहले सिडनी डेल्टा वेरिएंट का पहला मामला सामने आया था। जिसके बाद में जून के मध्य से अब तक 439 नए संक्रमण के मामले सिडनी में आ चुके हैं। हालांकि देखा जाए तो दुनिया के दूसरे बड़े शहरों के मुकाबले ये कोई खराब स्थिति नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलिया सरकार कोरोना को लेकर काफी ज्यादा सतर्कता दिखाती रही है। पहली लहर के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया और सिडनी में तेजी से कदम उठाए थे। बता दें कि सिडनी की आबादी करीब 50 लाख है और ये ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा शहर है।
भारत में कोरोना के मामले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया है कि बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कुल 43,393 नए पॉज़िटिव मामले मिले जबकि 911 मरीज की मृत्यु हो गई। देश में एक्टिव केस घटकर अब 4,58,727 रह गए हैं। देश में इस समय सबसे ज्यादा मामले केरल से आ रहे हैं।
You Might Also Like
स्पेसएक्स को बचाने के लिए एलन मस्क ने बेच दी थी अपनी गाड़ी, उसने किया कमाल
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की ऑटो कंपनी टेस्ला के बारे में तो पूरी दुनिया जानती...
भारत के बारे में जानने और समझने की रुचि दुनिया भर में लगातार बढ़ रही: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे लिंडनर
नई दिल्ली भारत के बारे में जानने और समझने की रुचि दुनिया भर में लगातार बढ़ रही है। 2000 के...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’ से सम्मानित किया
कुवैत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के अमीर शेख मशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह ने कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द...
कुवैत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया, भारतीय कामगारों से की मुलाकात
कुवैत कुवैत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया, जहां उन्होंने भारतीय कामगारों से मुलाकात...