मनोरंजन

ऑनलाइन प्लैटफॉर्म ऐमजॉन पर रिलीज किया जा सकता है अमिताभ की ‘शूबाइट’

बॉलिवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की पिछली फिल्म 'गुलाबो सिताबो' रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना थे। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था और इसे शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया था। शूजित सरकार अमिताभ बच्चन के साथ एक और फिल्म 'शूबाइट' बना रहे थे तो बनते-बनते ही डिब्बा बंद हो गई। अब खबर है कि यह फिल्म एक बार फिर पूरी करके रिलीज की जा सकती है।

बॉलिवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को ऑनलाइन प्लैटफॉर्म ऐमजॉन पर रिलीज किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि ऐमजॉन ने इस फिल्म के लिए पैसा भी खर्च किया है। 'शूबाइट' एक 60 के बुजुर्ग की कहानी है जो खुद की खोज में निकल जाता है। सूत्रों के मुताबिक, ऐमजॉन के साथ 'शूबाइट' के प्रड्यूसर की बात हो चुकी हैं और इसे ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

बता दें कि अमिताभ बच्चन की 'शूबाइट' जिसने भी देखी है, उसी ने इसकी तारीफ की है। कहा जाता है कि यह अभी तक की अमिताभ बच्चन की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली फिल्म है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अमिताभ के फैन्स को यह फिल्म कब देखने को मिलती है। वैसे अमिताभ खुद भी इस फिल्म को काफी पसंद करते हैं और पहले भी सोशल मीडिया पर इसके रिलीज की इच्छा जता चुके हैं।

admin
the authoradmin