गोंडा
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ. एपी सिंह ने डीएम मार्कंडेय शाही पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बुधवार को इस्तीफा दे दिया। इसके बाद देर रात में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के पदाधिकारियों के साथ जिले के सभी 16 सीएचसी और पीएचसी अधीक्षकों ने बैठक की और डीएम की कार्यशैली से नाराज होकर पद से सामूहिक इस्तीफा देने का निर्णय लिया। उन्होंने सीएमओ डॉ. आरएस केसरी को पद से इस्तीफे का पत्र भी सौंप दिया है।
एसीएमओ और सीएचसी-पीएचसी अधीक्षकों ने डीएम पर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने और चिकित्सकों को अपमानित करने का आरोप लगाया है। एसीएमओ डॉ. सिंह के इस्तीफा देने के बाद विवाद और बढ़ गया। एसीएमओ ने सीएमओ और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को भेजे इस्तीफे में लिखा है कि मंगलवार शाम को हुई समीक्षा बैठक में गोंडा जिलाधिकारी ने उन्हें आपत्तिजनक बातें कही। उन्हें एसीएमओ से प्रभारी चिकित्साधिकारी तक बनाए जाने की बात कही।
डीएम ने इससे पहले भी उनका मनोबल तोड़ने के लिए कई बार प्रयास किया। यहां तक कि जमूरा, निकम्मा इत्यादि शब्दों का प्रयोग उनके लिए किया। त्यागपत्र के मुताबिक निगरानी समितियों के मेडिकल किट की समीक्षा के मामले में भी उन्हें डांट-फटकार लगाई गई। क्लस्टर कोविड टीकाकरण के लिए पोर्टल पर फीडिंग की बात उठाने पर डीएम ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया।
You Might Also Like
महाकुंभ 2025 : आधुनिक उपकरणों से स्वच्छता, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी
महाकुंभ नगर. महाकुंभ-2025 में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्नानार्थियों को स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करने के...
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सात जनवरी को बरेली कोर्ट में तलब
बरेली. कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी के आर्थिक सर्वेक्षण संबंधी बयान को लेकर बरेली जिला एवं सत्र न्यायालय ने उन्हें...
महाकुंभ में कॉल करते ही 30 मिनट में पहुंचेगी ऑटोमेटिक ब्लोअर मिस्ट
महाकुंभनगर महाकुंभ में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर...
महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत
प्रयागराज दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर शिरकत करेंगे। प्रयागराज...