एसईसीएल के निदेशक डॉ.आर.एस.झा के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी

9Views

बिलासपुर
एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) डॉ.आर.एस.झा 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए। सेवा निवृत्त होने पर पर कार्यालय में आयोजित सादे विदाई समारोह में उन्हें अधिकारियों और कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी।

डॉ. आर.एस. झा की छवि एक कुशल नेतृत्वकर्ता एवं कर्मठ प्रशासक की है। उन्होंने अपने सेवाकाल में अनेक जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह किया।  स्वच्छ विद्यालय योजना के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में 11,500 से अधिक शौचालयों का निर्माण हो या एसईसीएल की आवश्यकतानुसार व्यापक भर्तियाँ, डॉ. झा ने एसईसीएल को हर पैरामीटर पर अग्रणी रखने का प्रयास किया। उन्होंने अपने कार्यों से समाज के हर तबके को छूआ, उनकी समस्याओं को समझकर एसईसीएल की ओर से समुचित कार्य को सम्पादित किया। जहाँ उन्होंने अपने कल्याणकारी योजनाओं से एसईसीएल के कर्मियों के समस्याओं का निराकरण करते हुए उनके सर्वांगीण विकास का सफल प्रयास किया, वहीं सीएसआर के माध्यम से एसईसीएल के वषवर्ती क्षेत्रों में बसे जनसामान्य के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी कुशलता से निभाई।
 
डॉ. झा के अंतिम कार्यदिवस पर एसईसीएल की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएमडी एसईसीएल ए.पी. पण्डा विडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुड़े वहीं मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं सारे निदेशकगण व्यक्तिष: उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रमसंघ प्रतिनिधिगण, सीएमओएआई, एससी/एसटी/ओबीसी एवं विप्स की सदस्याएँ व अधिकारी-कर्मचारी जुड़े रहे।

विदाई समारोह के दौरान सीएमडी एसईसीएल ए.पी. पण्डा ने कहा कि झा की उत्कृष्ट कार्यशैली, निष्ठा एवं समर्पण भाव को सदैव स्मरण किया जाता रहेगा। उनके द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्य कोलइण्डिया के लिए एक मिसाल है। उन्होंने झा को सेवानिवृत्ति जीवन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की। डॉ. आर.एस. झा ने अपनी सेवानिवृत्ति पर उनसे जुड़े एसईसीएल के सभी अंशधारकों एवं अपनी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि मेरे सेवाकाल के दौरान अर्जित सारी उपलब्धियाँ एसईसीएल को समर्पित है एवं आगे भी एसईसीएल के प्रति मेरा समर्पण जारी रहेगा। उन्होंने विशेष तौर पर छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेष के प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथिंयों के सहयोग व सहकार की प्रशंसा करते हुए हृदय से धन्यवाद दिया।

निदेशक (कार्मिक) के पद पर रहते हुए डॉ. झा एक मिलनसार एवं अजातशत्रु के रूप में जाने जाते रहे हैं। उनके कार्यों में ईमानदारी, पारदर्शिता एवं सर्वोभवन्तु सुखिन: के सिद्धांत परिलक्षित होते हैं। उनके कार्यकाल में सभी श्रमसंघों एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बेहतर औद्योगिक संबंध रहे हैं एवं इन संबंधों का सकारात्मक प्रभाव एसईसीएल की कार्यशैली में स्पष्ट देखा जा सकता है। उनके कल्याणकारी कार्यों को वृहद स्तर पर प्रशंसा प्राप्त हुई है। हाल ही में बिलासपुर विधायक माननीय शैलेष पाण्डे ने उनसे सौजन्य भेंट के दौरान बिलासपुर की जनता की ओर से हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। झा की सेवानिवृत्ति पर एसईसीएल ने अपने लोकप्रिय, समर्पित एवं सबका साथ निभाने वाले वरिष्ठ निदेशक को नम आँखों से विदाई दी।

admin
the authoradmin