देश

एयरपोर्ट साढ़े तीन घंटे पहले पहुंचें- Indigo ने हवाई यात्र‍ियों को दिए निर्देश

37Views

नई दिल्ली

 दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए एयरलाइंस ने एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो (Indigo) और एयर इंडिया (Air India) ने मंगलवार को यात्रियों को सलाह दी कि वे घरेलू प्रस्थान से कम से कम 3.5 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचें और सुचारू सुरक्षा जांच के लिए केवल एक सामान ले जाएं।

इंडिगो ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ है और चेक-इन और बोर्डिंग का समय सामान्य से ज्यादा होने की उम्मीद है। एयरलाइंस ने यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे, टर्मिनल 3 पर प्रवेश के लिए गेट नंबर 5 और 6 का उपयोग करने की भी सलाह दी क्योंकि ये इंडिगो चेक-इन काउंटरों के सबसे नजदीक हैं।

SpiceJet, Vistara और Air India ने भी जारी की एडवाइजरी

वहीं, दूसरी ओर स्पाइसजेट (SpiceJet) ने अपने यात्रियों से कहा है कि वे एयरपोर्ट पर जल्दी आएं और आसानी से चेक-इन करने के लिए सिर्फ एक हैंडबैग लेकर आएं। भीड़भाड़ के बीच विस्तारा (Vistara) अपने यात्रियों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने के लिए कह रही है।

एयर इंडिया ने भी अपने यात्रियों के लिए इसी तरह की एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइंस ने ट्वीट कर कहा, “एयर इंडिया के यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाईअड्डे पर सुगम आवाजाही के लिए अपनी डोमेस्टिक फ्लाइट के प्रस्थान समय से कम से कम 3.5 घंटे पहले और अंतरराष्ट्रीय के लिए 4 घंटे पहले पहुंच जाएं।”

COVID के बाद यात्रियों की सबसे ज्यादा संख्या

देश में घरेलू दैनिक यात्री पिछले दस दिनों से 4 लाख से अधिक हैं। 11 दिसंबर को यह संख्या 4,28,000 से अधिक पहुंच गयी। यह कोरोना माहामारी (Covid Pandemic) के बाद न केवल यात्रियों की सबसे ज्यादा संख्या है, बल्कि भारत में सबसे अधिक है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 के चेक-इन गेट पर लंबी कतारों की खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी हवाईअड्डे का दौरा किया था। वहीं, एक संसदीय समिति ने भी एयर पोर्ट के सीईओ को तलब किया।

admin
the authoradmin