अमरोहा
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एमबीए की छात्रा की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। उसका शव जोया रोड स्थित हिल्टन कान्वेंट स्कूल के पास पड़ा मिला। पुलिस को मौके पर दो फोन, वोटर आईडी और उसका बैग मिला है।
मृतका के गले पर भी निशान मिले हैं। अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने घटना स्थल से सुबूत जुटाए हैं। एसपी ने खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई हैं।
मूलरूप से अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव पचोखरा मेहरबान अली निवासी बीना चौधरी के पति दिनेश चौधरी 20 साल पहले लापता हो गए थे। बीना अपने बेटे अंकित और बेटी नेहा चौधरी के साथ अमरोहा के मोहल्ला पीरगढ़ निवासी देवर कमल सिंह के साथ रहती हैं।
नेहा मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी में एमबीए फाइनल की छात्रा थी। वह दिल्ली रहकर नोएडा स्थित एक निजी बैंक की एक फ्रेंचाइजी में नौकरी करती थी। रविवार की शाम नेहा दिल्ली से घर लौटने वाली थी, उसने शाम करीब छह बजे फोन कर यह जानकारी दी थी। लेकिन, रविवार सुबह करीब 10 बजे उसका शव अतरासी बाईपास रोड स्थित हिल्टन कान्वेंट स्कूल के पास गत्ता फैक्टरी के पीछे प्लॉट में पड़ा मिला।
पुलिस को आशंका है कि हत्यारोपी ने पहले उसका गला घोंटा और बाद में ईंट से सिर कुचल दिया। शव को सबसे पहले कबाड़ बीनने गए व्यक्ति ने देखा था। इस सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। एसपी सुनीति ने भी मौका मुआयना कर परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शव को घटनास्थल पर सबसे पहले कबाड़ बीनने वाले ने देखकर पुलिस को जानकारी दी थी। मृतका के बैग से मिली वोटर आईडी से शव की शिनाख्त हो सकी।
You Might Also Like
उन्नाव में बवाल… फाग जुलूस में हंगामा, उपद्रवियों ने पुलिस पर फेंके पत्थर
उन्नाव उन्नाव में होली के जश्न के बीच फाग जुलूस के दौरान बवाल हो गया. आरोप है कि कुछ अराजकतत्वों...
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- देश में होली, दीपावली तब तक मना सकते हैं, जब तक सनातनियों की संख्या ज्यादा
मथुरा कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर गुरुवार को मथुरा में होली महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने होली गीत गाए और...
यूपी में होली के मौके पर दूसरे संप्रदाय के धार्मिक स्थलों पर रंग की छींटे न पहुंच सकें, प्रशासन की ओर से प्रयास किए गए
नई दिल्ली यूपी में होली के मौके पर दूसरे संप्रदाय के धार्मिक स्थलों पर रंग की छींटे न पहुंच सकें,...
प्रयागराज में नाविक पिंटू महरा महाकुंभ के बाद से चर्चा में हैं, उन्होंने मेले में कमाए 30 करोड़, अब इनकम टैक्स नोटिस
नई दिल्ली प्रयागराज के अरैल गांव के नाविक पिंटू महरा महाकुंभ के बाद से चर्चा में हैं। उन्होंने मेले के...