रायपुर
भारतीय केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल से जून 2021 की प्रथम तिमाही के दौरान पश्चिमी क्षेत्र – 2 के अंतर्गत एनटीपीसी कोरबा ने 97.61 प्रतिशत संयंत्र लोड फैक्टर(पीएलएफ) के साथ देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर, अपनी उपलब्धियों के रिकॉर्ड में एक ओर उपलब्धि जोड़ी है। इस अवधि के दौरान, एनटीपीसी कोरबा ने 97.61 प्रतिशत संयंत्र लोड फैक्टर(पीएलएफ) के साथ 5542.629 मिलियन यूनिट का उत्पादन किया जो कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में उत्पादित 5480.808 मिलियन यूनिट से 1.12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। 38 वर्षों के परिचालन के पश्चात, यह उपलब्धि प्राप्त करना, एनटीपीसी के बेहतर परिचालन एवं अनुरक्षण प्रथाओं का प्रमाण है, जो कि राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करके, देश की सेवा कर रहा है।
66085 मेगावाट स्थापित क्षमता के साथ ही, हाल ही में एनटीपीसी समूह ने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 100 बिलियन यूनिट उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त किया है और इस मील के पत्थर(लक्ष्य) को प्राप्त करने में कोरबा स्टेशन ने प्रमुख योगदान दिया है। विद्युत उत्पादन में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के साथ ही, कोरबा स्टेशन को भारतीय उद्योग परिसंघ, मिशन एनर्जी फाउंडेशन, ग्रीनटेक और सोशल आॅडिट 8000 जैसी प्रमाणन एजेंसियों द्वारा भी सम्मानित किया गया है।
विश्वरूप बसु, कार्यपालक निदेशक तथा पी राम प्रसाद महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने अपनी प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि यह उपलब्धि नैतिक कार्य संस्कृति को अपनाने के साथ ही एनटीपीसी कोरबा का समर्पित टीम कार्य का परिणाम है। इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक(पश्चिम – ।।) संजय मदान ने टीम कोरबा को बधाई दी और कहा कि टीम कोरबा ने हमेशा ही अनुकरणीय प्रदर्शन किया है और यह उपलब्धि, इसका एक स्थायी प्रमाण है। एनटीपीसी पश्चिम क्षेत्र – ।। के अंतर्गत छत्तीसगढ में तीन स्टेशन नामत: सीपत, कोरबा तथा लारा एवं मध्य प्रदेश में 2 स्टेशन नामत: गाडरवारा और खरगोन शामिल हैं ।
You Might Also Like
जनभागीदारी से करें आदिवासी बाहुल्य ग्रामों का समग्र विकास: CM ने आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि आदि कर्मयोगी...
रायपुर : गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्रियों के चयन के लिए मानकों की जानकारी जरूरी – अरुण साव
रायपुर : गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्रियों के चयन के लिए मानकों की जानकारी जरूरी - अरुण साव पीडब्लूडी के अभियंताओं के...
वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया
रायपुर : वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया वनमंत्री कश्यप ने...
रायपुर : छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन की दिशा में बड़ी सफलता: बीजापुर में ₹24 लाख के इनामी सहित 9 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
रायपुर : छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन की दिशा में बड़ी सफलता: बीजापुर में ₹24 लाख के इनामी सहित 9 माओवादियों...