रायपुर
भारतीय केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल से जून 2021 की प्रथम तिमाही के दौरान पश्चिमी क्षेत्र – 2 के अंतर्गत एनटीपीसी कोरबा ने 97.61 प्रतिशत संयंत्र लोड फैक्टर(पीएलएफ) के साथ देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर, अपनी उपलब्धियों के रिकॉर्ड में एक ओर उपलब्धि जोड़ी है। इस अवधि के दौरान, एनटीपीसी कोरबा ने 97.61 प्रतिशत संयंत्र लोड फैक्टर(पीएलएफ) के साथ 5542.629 मिलियन यूनिट का उत्पादन किया जो कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में उत्पादित 5480.808 मिलियन यूनिट से 1.12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। 38 वर्षों के परिचालन के पश्चात, यह उपलब्धि प्राप्त करना, एनटीपीसी के बेहतर परिचालन एवं अनुरक्षण प्रथाओं का प्रमाण है, जो कि राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करके, देश की सेवा कर रहा है।
66085 मेगावाट स्थापित क्षमता के साथ ही, हाल ही में एनटीपीसी समूह ने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 100 बिलियन यूनिट उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त किया है और इस मील के पत्थर(लक्ष्य) को प्राप्त करने में कोरबा स्टेशन ने प्रमुख योगदान दिया है। विद्युत उत्पादन में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के साथ ही, कोरबा स्टेशन को भारतीय उद्योग परिसंघ, मिशन एनर्जी फाउंडेशन, ग्रीनटेक और सोशल आॅडिट 8000 जैसी प्रमाणन एजेंसियों द्वारा भी सम्मानित किया गया है।
विश्वरूप बसु, कार्यपालक निदेशक तथा पी राम प्रसाद महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने अपनी प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि यह उपलब्धि नैतिक कार्य संस्कृति को अपनाने के साथ ही एनटीपीसी कोरबा का समर्पित टीम कार्य का परिणाम है। इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक(पश्चिम – ।।) संजय मदान ने टीम कोरबा को बधाई दी और कहा कि टीम कोरबा ने हमेशा ही अनुकरणीय प्रदर्शन किया है और यह उपलब्धि, इसका एक स्थायी प्रमाण है। एनटीपीसी पश्चिम क्षेत्र – ।। के अंतर्गत छत्तीसगढ में तीन स्टेशन नामत: सीपत, कोरबा तथा लारा एवं मध्य प्रदेश में 2 स्टेशन नामत: गाडरवारा और खरगोन शामिल हैं ।
You Might Also Like
राजनांदगांव में प्रेमिका ने किया झगड़ा तो प्रेमी ने मारा चाकू, प्रेमिका अस्पताल में भर्ती
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से...
युवक की रातभर बेदम पिटाई से मौत, धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने पीटा
धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में युवक की रातभर बेदम पिटाई से उसकी मौत हो गई. धान चोरी करने वाले...
बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की कर दी हत्या
दंतेवाड़ा बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी. हालांकि अब तक मामले की अधिकारिक पुष्टी नहीं...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आरक्षण को लेकर डेडलाइन तय, एक सप्ताह के भीतर करानी होगी आरक्षण की प्रक्रिया, आदेश जारी
रायपुर छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है. इसके लिए...