साक्षात्कार

एथर एनर्जी ने होसुर में शुरू किया अपना नया प्लांट, उत्पादन शुरू

13Views

बेंगलुरु 
बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने 14 महीने पहले तमिलनाडु सरकार के साथ 400,000 वर्ग फुट के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण सुविधा के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था। अब कंपनी ने इस प्लांट में उत्पादन को शुरू कर दिया है। इस प्लांट के शुरू होने से पहले अब तक कपंनी की दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450एक्स और एथर 450 प्लस ई-स्कूटर का उत्पादन बैंगलोर के संयंत्र में किया जा रहा था। गाइडेंस टीएन, निवेश प्रोत्साहन और एकल खिड़की सुविधा के लिए तमिलनाडु के नोडल ने इस बारे में एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में गाइडेंस, टीएन ने कहा है कि "होसुर में इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माण शुरू करने पर @atherenergy को बहुत-बहुत बधाई। 
 

admin
the authoradmin