भोपाल
देशभर में नए कृषि कानूनों को लेकर 1 महीने से ज्यादा समय से किसान आंदोलन में जुटे हैं। चार मांगों को लेकर किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच देश के कई अन्य राज्यों का समर्थन किसान को मिला है। अब मध्य प्रदेश के किसान आंदोलन के प्रमुख नेता शिवकुमार कक्का ने सरकार को चेतावनी दी है। किसान नेता ने सरकार से कहा है कि वह खुशियां ना बनाएं। सरकार हमें थकाना चाहती है लेकिन किसान भी 1 साल की तैयारी करके आए हैं।
यह बात राजधानी भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता शिवकुमार कक्का और जगजीत सिंह दल्लेवाल ने की। किसान नेता शिवकुमार कक्क ने कहा कि सरकार से वार्ता की जा रही है और किसानों अपनी मांग मंगवा कर रहेंगे। शिवकुमार कक्का ने कहा कि शुरुआती उम्मीद जताने के बाद यह कृषि कानून किसानों का अहित करेगी और उसे अंधकार में धकेल देगी। वहीं उन्होंने किसान आंदोलन को किसानों की आजादी की लड़ाई बताई है।
कक्का जी ने कहा- अघोषित आपातकाल से गुजर रहा देश
किसान नेता शिवकुमार काका जी ने कहा ने कहा कि एक अघोषित आपातकाल से देश गुजर रहा है. हमारा आंदोलन अहिंसक है. सरकार तरह-तरह से आंदोलन को बदनाम करना चाहती है. सरकार संवेदनशील नहीं है. 50 किसान आंदोलन की भेंट चढ़ गए. उन्होंने कहा कि संवाद से हल निकलाने की दिशा में हमारा काम चल रहा है. हमने बाहरी देशों से आए समर्थन का धन्यवाद दिया, लेकिन उन से यह प्रार्थना भी की कि यह हमारे घर का मामला है, इसमें दखल नहीं होना चाहिए क्योंकि हम राष्ट्रीयवादी हैं.
किसानों की प्रमुख मांगें-
– कृषि कानूनों को रद्द किया जाए।
– MSP गारंटी कानून लागू किया जाए।
– प्रस्तावित बिजली बिल रद्द किया जाए।
– पराली जलाने को लेकर किसानों का शोषण बंद हो।
You Might Also Like
मांडविया बोले – अब वक्त है ‘गर्व से स्वदेशी’ बनने का
नई दिल्ली केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शनिवार को नई दिल्ली...
प्रदेश में सुव्यवस्थित खेल अधोसंरचना और सुदृढ़ खिलाड़ियों का निर्माण सतत प्रक्रिया : मंत्री सारंग
राष्ट्रीय खेल दिवस महोत्सव का दूसरा दिन: सरदारपुर की टीम ने मिनी ब्राजील विचारपुर को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से...
पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर 1 से 6 सितंबर तक यूजी और पीजी के लिए विशेष सीएलसी चरण
भोपाल उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय/अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में, शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये, स्नातक एवं...
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पटेल ने ग्राम बांक, इंदौर में एम.आर.एफ. प्लांट का निरीक्षण किया
भोपाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शनिवार को इंदौर की ग्राम पंचायत बांक...








