उर्वशी रौतेला जल्द ही एक बायोपिक फिल्म में नजर आने वाली हैं। उर्वशी का कहना है कि एक ऐक्टर के लिए सबसे ज्यादा चुनौती भरा काम बायॉपिक में काम करना है।
उर्वशी वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी। थ्रिलर सीरीज पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा के जीवन की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। इस बारे में बात करते हुए उर्वशी ने कहा, 'मैं रणदीप हुड्डा के किरदार की पत्नी पूनम मिश्रा की भूमिका निभा रही हूं।'
उन्होंने आगे कहा, ' बायॉपिक्स ऐक्टर्स के लिए एक बड़ी चुनौती होती है क्योंकि उन्हें कुछ भी नहीं करने के बजाय स्क्रीन पर एक वास्तविक व्यक्ति के कैरक्टर को दिखाना होता है। ऐसे में इन किरदारों को निभाना भी बेहद बड़ी जिम्मेदारी है।'
बता दें कि हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है जिसकी जानकारी खुद उर्वशी और रणदीप ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इसके अलावा हाल ही में उर्वशी ने साउथ की एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है जो जल्द ही रिलीज होगी। फिल्म की बात करें तो उर्वशी को आखिरी बार ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' में देखा गया था।
You Might Also Like
अब पूरे कपड़ों में कहर ढा रहीं श्वेता तिवारी, मैक्सी ड्रेस पहन विदेश में लूटी महफिल
श्वेता तिवारी अब भले ही टीवी पर कम नजर आती हैं, लेकिन उनका स्टाइल अक्सर ही लाइमलाइट बटोर लेता है।...
कुनाल करण कपूर के साथ तेनाली रामा के सेट पर धमाल मचाते हैं कृष्णा भारद्वाज
मुंबई, सोनी सब के शो ‘तेनाली रामा ’ में तेनाली रामा का किरदार निभा रहे कृष्णा भारद्वाज ने बताया कि...
रणवीर सिंह का अगला धमाका, महबूब स्टूडियो में शूटिंग पर दिखी हाई सिक्योरिटी!
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को हाल ही में महबूब स्टूडियो में हाई सिक्योरिटी में शूटिंग करते हुए देखा...
‘वॉर 2’ के प्रमोशन में एक-दूसरे से दूर रहेंगे ऋतिक और एनटीआर!
मुंबई, यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) की फिल्म 'वॉर 2' के प्रचार में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को एक-दूसरे से अलग...