नई दिल्ली
नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 70 दिनों से दिल्ली से लगती सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच विपक्षी दल भी किसान संगठनों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल के मुताबिक वो किसानों को अच्छी तरह से जानते हैं, एक ना एक दिन मोदी सरकार को ही पीछे हटना होगा, उससे अच्छा की आज हट जाएं।
राहुल गांधी के कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो साल तक के लिए नए कृषि कानूनों को स्थगित करने की बात कही है। इसका क्या मतलब है? या तो आप ये मानते हैं कि कृषि कानूनों से छूटकारा पाना चाहते हैं या आप ऐसा नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल किया जाना चाहिए और सरकार को सुनने की जरूरत है क्योंकि किसान वापस नहीं जाने वाले।
बॉर्डर पर हुई तारबंदी पर राहुल ने कहा कि दिल्ली किसानों से घिरी हुई है। वो लोग हमें जरूरत की चीजें देते हैं। ऐसे में आखिर दिल्ली को किले में क्यों तब्दील किया जा रहा है? हम क्यों उन्हें धमका और मार रहे हैं। आखिर ऐसी क्या वजह है कि सरकार उनसे बात नहीं कर रही और ना ही इस समस्या का समाधान कर रही है। उन्होंने साफ किया कि ये समस्या देश के लिए सही नहीं है।
बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगा था कि वित्त मंत्री भारत की 99 प्रतिशत आबादी को सहायता प्रदान करेंगी, लेकिन ये बजट केवल एक फीसदी आबादी के लिए था। उन्होंने छोटे और मध्यम उद्योग के लोगों, श्रमिकों, किसानों से पैसे छीन लिए और इसे 5-10 खास लोगों की जेब में डाल दिया। राहुल का ये इशारा उद्योगपतियों की ओर था। उन्होंने कहा कि आप निजीकरण की बात करते हैं जिससे उद्योगपतियों को लाभ होगा। भारत को अपने लोगों के हाथों में पैसा लगाने की जरूरत है, क्योंकि अगर हम अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से शुरू करना चाहते हैं, तो यह केवल उपभोग के माध्यम से ही होगा। यह आपूर्ति पक्ष से संभव नहीं है।
You Might Also Like
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में प्रसाद खाने से 250 लाेग बीमार, मेले में बांटी गई खीर खाने से बिगड़ी तबीयत
मुंबई महाराष्ट्र के कोल्हापुर में प्रसाद खाने से 250 लाेग बीमार पड़ गए. मेले में बंटी खीर खाने के बाद...
भारत को साल के अंत तक मिलेगा S-400 डिफेंस सिस्टम का चौथा स्क्वॉड्रन, सिलिगुड़ी में होगा तैनात
नई दिल्ली भारत इस साल के अंत तक रूसी निर्मित एस-400 वायु रक्षा प्रणाली के चौथे स्क्वॉड्रन को प्राप्त करने...
मध्य प्रदेश में फिर से बदलेगा मौसम, 3 शहरों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
भोपाल मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। दिन के समय जहां...
प्रतिबंधित संगठनों के साथ समझौतों से त्रिपुरा में शांति और समृद्धि आई: शाह
अगरतला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि त्रिपुरा अब देश के अन्य हिस्सों से पूरी तरह...