नई दिल्ली
येदियुरप्पा उद्धव ठाकरे पर दो प्रदेशों के बीच जानबूझकर सीमा विवाद का मसला खड़ा करने को लेकर तीखा हमला बोला है। कर्नाटक और महाराष्ट्र सीमा मसले पर महाराष्ट् के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयानपर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे का बयान बिल्कुल गलत और देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है। उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं इसकी आलोचना करता हूं, हम अपने प्रदेश का एक इंच हिस्सा भी नहीं देंगे। उद्धव ठाकरे का बयान सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब कर सकता है, मैं उम्मीद करता हूं कि बतौर सच्चे भारतीय उद्धव ठाकरे देश के संघीय ढांचे के सिद्धातों का सम्मान करेंगे। बता दें कि उद्धव ठाकरे ने कर्नाटक के कुछ हिस्से को महाराष्ट्र का बताया था।
उन्होंने कहा था कि कर्नाटक द्वारा मराठा बोलने वाले लोगों के क्षेत्र को एक बार फिर से महाराष्ट्र में शामिल करना उन लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने सीमा पर अपनी जान गंवाई है। हम इसके लिए एकजुट और प्रतिबद्ध हैं। शहीदों को इस वादे के साथ सम्मान देना होगा। दरअसल महाराष्ट्र दावा करता आया है कि बेलगावीं के कुछ इलाके प्रिंसली बॉम्बे का हिस्सा हैं, लेकिन फिलहाल वह कर्नाटक में हैं, ये इलाके भाषा के आधार पर मराठी बोले वाले हैं लिहाजा ये महाराष्ट्र का हिस्सा हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक ट्वीट करके कहा गया था कि कर्नाटक के कब्जे वाले इलाकों को महाराष्ट्र में शामिल किया जाएगा।
बता दें कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच यह सीमा विवाद काफी पुराना है और फिलहाल यह मामला उच्चतम न्यायालय में है। लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक बार फिर से बेलगाम, कारवार और निप्पनी इलाकों पर दावा किया गया है उसने इस पूरे विवाद को फिर से जिंदा कर दिया है। 17 जनवरी को बेलगाम और सीमावर्ती क्षेत्रों को महाराष्ट्र में शामिल कराने के लिए संघर्ष कर रहे महाराष्ट्र एकीककरण समिति के लोगों ने शहीदी दिवस मनाया है। 1956 में इस उद्देश्य के लिए कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
You Might Also Like
मध्यप्रदेश के 4327 छात्रों को लैपटॉप के लिए आज दस करोड़ रुपए दिए जाएंगे, हर बच्चे को 25-25 हजार रुपए दिए जाएंगे
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शुक्रवार 4 जुलाई को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन...
Su-30MKI फाइटर जेट अपग्रेड करने पर हजारों करोड़ खर्च करेगी
नई दिल्ली Su-30MKI Super-30 Project: पिछले 20-25 साल में डिफेंस सेक्टर में आमूलचूल बदलाव आए हैं. टेक्नोलॉजी में डेवलपमेंट के...
भारत 2036 में ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा, सऊदी अरब, तुर्किये भी मेजबानी की दौड़ में शामिल
अहमदाबाद ओलंपिक 2036 की मेजबानी को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। भारत इस वक्त ओलंपिक 2036 की...
मध्य प्रदेश में एक अक्टूबर से महंगा होगा टाइगर रिजर्व पर्यटन, दस प्रतिशत बढ़ तक जाएगी एंट्री फीस, विदेशियों को चुकानी होगी दोगुनी राशि
भोपाल एमपी में नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में घूमना एक अक्टूबर से महंगा हो जाएगा। सरकार ने मौजूदा प्रवेश...