मनोरंजन

एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का निधन, बधाई हो को-स्टार नीना गुप्ता ने किया याद, हुईं इमोशनल

एक्टर दिलीप कुमार के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया है. कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियल्स का हिस्सा रहीं इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक सुरेखा सीकरी का शुक्रवार को 75 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्ट्रेस के निधन से फैंस काफी मायूस हैं और मनोरंजन जगत भी काफी दुखी है. सुरेखा के साथ बधाई हो फिल्म का हिस्सा रहीं नीना गुप्ता भी इस दौरान काफी भावुक नजर आईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और सुरेखा जी के साथ बिताए हुए अपने खूबसूरत पलों की यादें ताजा की हैं. 

नीना ने शेयर किया वीडियो

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है. पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे सुरेखा जी के बारे में बातें करती नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि- कहते हैं ना कि दुख बांटने से दुख घटता है. सुबह-सुबह बहुत ही दुखद समाचार मिला कि सुरेखा सीकरी अब नहीं रहीं. मैं जब नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में थी तो वे रोप्यूटरी कंपनी में थीं. जब वे एक्टिंग कर रही होती थीं तो हम लोग चोरी-चोरी उन्हें झांक कर देखते थे और मैं कहती थी कि मुझे भी ऐसी ही एक्टिंग करनी है. ये बहुत साल पुरानी बात है. हमने बधाई हो में साथ काम भी किया. अभी भी जब वे एक्टिंग करती थीं तो मैं उन्हें देखती रहती थी. इतना कुछ सीखने को मिला और इतना कुछ सीखना बाकी था. 
 
एक्ट्रेस की एक्टिंग से हुईं प्रेरित

क्या गजब का कमिट्मेंट था उनका. बधाई हो में एक सीन था जब वे मेरे ससुराल वालों को झाड़ती हैं. जब उनकी क्यू देने की बारी आई, जब मेरे शॉर्ट्स चल रहे थे तो उनसे कहा गया कि अब आप नॉर्मल हो के भी क्यू दे सकती हैं मगर उन्होंने 10-20 टेक जितने भी मुझे लगे उसमें ठीक वैसे ही एक्ट किया जैसा उन्होंने अपने पार्ट में किया था. ऐसे लोग बहुत कम ही मिलते हैं. मुझे दुख है कि वे अब हमारे बीच नहीं रहीं. मुझे सुनने के लिए शुक्रिया. 

3 बार सुरेखा ने जीता नेशनल अवॉर्ड

बता दें कि बधाई हो फिल्म में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए सुरेखा सीकरी को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. सुरेखा सीकरी एकलौती ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर 3 बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. फिल्म बधाई हो के अलावा तमस और मम्मो के लिए भी उन्हें ये अवॉर्ड मिल चुका है. इसके अलावा वे फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं.

बॉलीवुड की आंखें हुईं नम

सुरेखा सीकरी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं. एक्ट्रेस के मैनेजर ने कहा कि दूसरे ब्रेन स्ट्रोक के बाद से वे कई सारे कॉम्प्लिकेशन्स का सामना कर रही थीं. एक्ट्रेस के निधन के बाद बालिका वधु की कास्ट समेत बॉलीवुड से भी दिव्या दत्ता, राखी सावंत, करिश्मा कपूर, मनोज बाजपेयी और सनाया मल्होत्रा समेत कई सारे सेलेब्स ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी.
 

admin
the authoradmin