रायपुर
शासकीय स्कूल में पढ़ाई करने वाली 14 साल की मासूम पर आरोपी युवक ने एकतरफा प्यार के चलते उसके हाथ में चाकू से हमला कर दिया और कहा कि तेरे हाथ में मेरा नाम जिंदगी भर रहेगा। बच्ची के परिजनों ने टिकरापारा थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गई हैं।
टिकरापारा टीआई संजीव मिश्रा ने प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 साल की मासूम बच्ची संतोषी नगर इलाके के एक शासकीय स्कूल में पढ़ाई करती है और रोज की तरह गुरुवार को भी स्कूल जाने निकली थी, तभी स्कूल के पास 22 साल के आरोपी सादिक ने उसे रोक लिया और एक बार फिर अपने प्यार का इजहार किया लेकिन बच्ची ने इस बार भी मना कर दिया। इससे नाराज आरोपी सादिक ने अपने पास रखे चाकू से मासूम बच्ची के हाथ में वार करते हुए कहा कि तेरे हाथ में मेरा नाम जिंदगी भर रहेगा और वहां से फरार हो गया। इससे पहले भी सादिक ने अपने प्यार का इजहार कर चुका था, मगर बच्ची इसे नजरअंदाज करती रही।
धारदार चाकू के हमले से बच्ची चीख पड़ी तो आसपास मौजूद लोगों का ध्यान जैसे ही बच्ची पर गया वे तुरंत उसे टिकरापारा अस्पताल लेकर गए जहां मरहम पट्टी करने के बाद बच्ची को छुट्टी दे दी गई। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना टिकरापारा पुलिस को कर दी और सूचना मिलते हुए पुलिस अस्पताल अस्पताल पहुंची और बच्ची के बयान के आधार पर आरोपी सादिक के खिलाफ धारा 324 के तहत मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गई हैं। वहीं इस मामले में बच्ची के परिजन पुलिस से मांग कर रहे हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।
You Might Also Like
सीएम के सचिव बने मुकेश बंसल
रायपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का अतिरिक्त...
सुकमा में तीन इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार
सुकमा जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. तीन इनामी समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है....
बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर बस्तर कलेक्टर हरिस एस...
गांजा तस्करी में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का नाम, मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर कसा तंज
रायपुर गांजा तस्करी में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का नाम सामने आने पर मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस...