आगरा
उत्तराखंड के चमोली में नंदादेवी ग्लेशियर टूटने और बादल फटने से कासगंज जिले में भी बाढ़ की आशंका के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। सिंचाई विभाग की टीमें तटवर्तीय क्षेत्रों में निगरानी को लगाई गई है। रविवार की सुबह लगभग 10 बजे उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने और बादल फटने से मौली और जोशीमठ के आस पास बांध भी प्रभावित हुआ है। इससे जिले में बह रही गंगा नदी में भी पानी का दबाब बढ़ेगा। किसी भी प्रकार की काेई अनहोनी न हो इसके लिए तैयारियां की गई है। सरकार के आदेश पर जिलाधिकारी सीपी सिंह ने जिले में हाई अलर्ट किया है। प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों एवं राजस्व, सिंचाई विभाग को अलर्ट रहने के साथ-साथ गंगा के जल स्तर पर नजर बनाए रखने एवं तटबंधों की निगरानी के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी सीपी सिंह के निर्देश पर सिंचाई विभाग ने गंगा के तटवर्तीय क्षेत्रों में निगरानी के लिए टीमें लगाई है। जिले में सतर्कता बरती जा रही है।
बनाया गया बाढ़ नियंत्रण कक्ष
उत्तराखंड में नंदादेवी ग्लेशियर फट जाने से जिले में बाढ़ की आशंका के चलते पीएलजीसी कार्यालय पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिस पर तीन पाली में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर 8868016669 है। डीएम सीपी सिंह ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभारियों को निर्देश दिए है कि वह पूरी सजगता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करे। पूरे जिले में अलर्ट किया गया है। राजस्व, प्रशासन, पुलिस, सिंचाई विभागों को अलर्ट रहने को कहा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में गंगा की निगरानी के निर्देश दिए गए है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
You Might Also Like
केदारनाथ धाम में गैर-हिंदुओं के प्रवेश और गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर चर्चाएं तेज
देहरादून केदारनाथ धाम में गैर-हिंदुओं के प्रवेश और गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. इस...
लेक्स फ्रीडमैन के पॉडकास्ट में बोले पीएम मोदी, संघ से मुझे जीवन के संस्कार मिले, विस्तार से की चर्चा
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के बीच बातचीत का पॉडकास्ट आज रविवार को रिलीज...
नितिन गडकरी ने दिया कड़ा संदेश, कहा- ‘जाति, धर्म, भाषा या लिंग से नहीं, बल्कि कार्यों और गुणों से बनती है पहचान’
नई दिल्ली केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति का मूल्यांकन उसकी जाति,...
एस कृष्णन ने कहा- इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग भारत में सबसे बड़ा विनिर्माण क्षेत्र बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा
नई दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के सचिव एस कृष्णन ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग दुनिया भर में...