उत्तर प्रदेश

उत्तराखंड और UP में अकेले लड़ेगा “हाथी “मायावती का ऐलान

 लखनऊ
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा किअगर उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनी तो वह सभी को मुफ्त में COVID-19 वैक्सीन प्रदान करेगी. इसके साथ ही मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने केंद्र सरकार से दिल्ली में आंदोलनरत किसानों की सभी मांगों को स्वीकार करने का आग्रह किया.

किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बसपा किसी भी राजनीतिक दल के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी अपने दम पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी.

सपा ने भी गठबंधन नहीं करने का किया है ऐलान
गौरतलब है कि इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि वह उत्तर प्रदेश में 2022 में होने विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी बड़ी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे. हालांकि, अखिलेश ने कहा था कि वह छोटे दलों के साथ गठबंधन करेंगे. सपा ने महान दल समेत कई पार्टी से गठबंधन भी किया है.

यूपी में 2022 में होने हैं विधानसभा चुनाव
साल 2022 में यूपी में चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। हाल ही में सुहेलदेव राष्ट्रीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी से लखनऊ में मुलाकात की।

 

admin
the authoradmin