Uncategorized

ईंधन खत्म होने के बाद श्रीलंकाई टीम के विमान का भारत में हुई आपात लैंडिंग 

9Views

 नई दिल्ली 
श्रीलंका क्रिकेट टीम में इन दिनों सबकुछ सही नहीं हो रहा है। इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज हारने के बाद टीम के अंदर कॉन्ट्रैक्ट विवाद जारी है। मैदान के अंदर लगातार हार झेल रही श्रीलंकाई टीम के लिए मैदान के बाहर भी मुसीबतें कम नहीं हो रही है। टीम के सामने उस समय एक नई मुसीबत खड़ी हो गई, जब वह इंग्लैंड से श्रीलंका वापस आ रही थे कि तभी रास्ते में उनके विमान का ईंधन खत्म हो गया और विमान को आपात रूप में भारत में लैंडिंग कराना पड़ा।  
 
लंदन से कोलंबो आते समय रास्त में ईंधन खत्म होने के बाद टीम के विमान को आपात में केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराना पड़ा। टीम के हेड कोच मिकी आर्थर ने टॉल्क स्पोर्ट से बातचीत में कहा, 'हमारा विमान भारत में लैंड करना पड़ा क्योंकि उसका ईंधन खत्म हो गया था। जब हमारा विमान भारत में उतरा तो मैंने अपना मोबाइल खोला और मुझे इंग्लैंड के ऑपरेशन मैनेजर वेन बेंटली का मैसेज आया। उन्होंने मुझे विमान का ईंधन खत्म होने की जानकारी दी। ये हालात पूरी टीम के लिए तनावपूर्ण रहे। 

admin
the authoradmin