नई दिल्ली
बीएसएफ के सीनियर अधिकारियों ने बताया है कि कोरोना वायरस महामारी चलते इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर हर साल होने वाली बीटिंग रिट्रीट नहीं की जाएगी। इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच अटारी बॉर्डर पर संयुक्त परेड (बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी) नहीं होगी। बीएसएफ की ओर से सोमवार को जानकारी दी गई है कि कोरोना महामारी के चलते जारी प्रतिबंधों के मद्देनजर आम लोगों को 26 जनवरी पर बॉर्डर पर आने की अनुमति नहीं होगी। ज्वाइंट और कॉर्डिनेटिड परेड भी नहीं की जाएगी।
भारत की ओर से झंडा फहराने का जिस तरह का कार्यक्रम रोजाना होता है, वही किया जाएगा। बता दें कि कोरोना के मामले आने के बाद बीते साल 7 मार्च से ही अटारी-वाघा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी बंद है। बीते साल गणतंत्र दिवस के मौके पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन हुआ था लेकिन उसके बाद 15 अगस्त को अटारी स्थित जॉइंट चेक पोस्ट पर होने वाला जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम बिना दर्शकों के हुजूम के हुआ।
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी तो 15 अगस्त को हुई थी लेकिन इसमें आम लोगों के आने पर पाबंदी थी।बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत1959 में शुरू की गई थी, तब से कुछ मौकों को छोड़कर ये लगातार जारी है। इसमें भारत से बीएसएफ के जवान और पाकिस्तान की ओर से पाक रेंजर्स शामिल होते हैं। दोनों देशों के हजारों लोग इसे देखने को पहुंचते हैं। 1959 में शुरू होने के बाद 1965 में भारत और पाक के बीच युद्ध के दौरान रिट्रीट सेरेमनी को पहली बार रद्द किया गया। इसके बाद 1971 में भारत-पाक की जंग के दौरान बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी रद्द की गई। 2014 वाघा बॉर्डर पर हुए आत्मघाती हमले के बाद रिट्रीट सेरेमनी रद्द की गई।
सितंबर 2016 में भी रिट्रीट सेरेमनी रद्द की गई। इसके बाद मार्च 2020 में कोरोना वायरस के चलते सेरेमनी बंद कर दी गई, जो अभी तक बंद है।कोरोना के चलते इस बार 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में भी कई बदलाव हुए हैं। इस बार परेड विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी जबकि पहले रिपब्लिक डे परेड राजपथ से शुरू होकर लाल किले तक जाती थी। जहां हर साल रिपब्लिक डे परेड देखने 1 लाख 15 हजार लोग मौजूद रहते थे वहीं इस बार 25 हजार लोग ही मौजूद रहेंगे।
You Might Also Like
नानाखेड़ा स्टेडियम में 50 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे एस्ट्रो टर्फ और पेवीलियन : मुख्यमंत्री डॉ यादव
उज्जैन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि उज्जैन में बैडमिंटन प्रति अच्छा वातावरण बन रहा है। उज्जैन के...
भाई और बहन के बीच अटूट प्रेम और स्नेह का पर्व है रक्षाबंधन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भाई और बहन के बीच अटूट प्रेम और स्नेह का पर्व है रक्षाबंधन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री डॉ. यादव बोले...
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद निधन
रांची झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन नहीं रहे। लंबी बीमारी के बाद उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली। मुख्यमंत्री...
दो वोटर ID रखने पर हो सकती है जेल! जानिए कानून में क्या है सजा और जुर्माना
नई दिल्ली बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के पास 2...