Latest Posts

साक्षात्कार

इलाहाबाद विश्वविद्यालय : बीए-एलएलबी में प्रशंसा एलएलएम में लारैब टॉपर

18Views

प्रयागराज
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने 2021-22 सत्र के लिए बीए-एलएलबी, एलएलएम और एमकॉम प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www. aupravesh2021. com पर परिणाम देख सकते हैं।

प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रो. आशीष सक्सेना और निदेशक प्रो. आईआर सिद्दीकी ने यह जानकारी दी है। बीए-एलएलबी में प्रशंसा सिंह ने 244 अंकों के साथ टॉप किया है। प्रतापगढ़ की शुभी पांडेय,आदित्य गिरि 208 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। एलएलएम में करेली के लारैब अकदस ने 202 अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। शांतिपुरम की रुपा ने 200 और नार्थ मलाका की बुशरा नाज अंसारी ने 198 अंकों के साथ क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान पाया है। एमकॉम में सुल्तानपुर के शैलेश दुबे ने 200 अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान पाया है। मिर्जापुर की जागृति कसेरा ने 192 अंकों के साथ दूसरा जबकि सैदाबाद की काजल पांडेय और गाजीपुर की श्रद्धा राय ने 186 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पाया है।

admin
the authoradmin