देश

इनाम अली का खुलासा, किसी का भी काम करवा देंगे, सभी दोस्त हैं

जमशेदपुर  
अंडरवर्ल्ड डॉन से माजिद की लगातार बातें होती थी। अंडरवर्ल्ड के लोग जानते थे कि कुट्टी का पासपोर्ट भारत में बना है, वह इनाम ने ही बनाया है। टेल्को बारीनगर के इनाम अली ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दाऊद का गुर्गा अब्दुल माजिद कुट्टी ने कहा था कि दाऊद इब्राहिम, अबू सलेम, छोटा शकील सब उसके दोस्त हैं। कभी कोई काम हो तो बताना। वह चाहता था कि एक बार दाऊद से बात करे, लेकिन जब-जब वह कुट्टी के पास रहा तब-तब दाऊद से बात नहीं हो पाई। 

 इनाम ने अपने फर्द बयान में बताया कि वह वर्ष 2009 में मलेशिया गया था और वहां डेढ़ महीने तक रहा। मलेशिया जाने की पीछे वजह यह थी कि टाटा मोटर्स में उस वक्त मंदी का दौर था। वह टाटा मोटर्स बाईसिक्स कर्मचारी था। उस वक्त जब कोई काम नहीं था तो और उसकी आर्थिक स्थिति भी उतनी ठीक नहीं थी. उस वक्त वह मलेशिया चला गया। मलेशिया में ही वह डेढ़ महीने तक कुट्टी के फर्नीचर के काम को देखता था। इसके एवज में उसे रुपये मिलते थे। अपने बयान में इनाम ने बताया कि मलेशिया में कुट्टी का अपना नेटवर्क है। अभी वह टाटा मोटर्स का स्थायी कर्मचारी है। इनाम ने बताया कि माजिद मलेशिया से सोने और चांदी के बिस्किट की तस्करी भी करता था। कई बार उसने गुजरात के अहमदाबाद से चांदी के बिस्किट की तस्करी की बात की थी। लेकिन वह उसके लिए तैयार नहीं हुआ था। कुट्टी जब मलेशिया में था तो उसका बैंकॉक भी आना-जाना लगा रहता था। 
 

admin
the authoradmin