Latest Posts

छत्तीसगढ़

इक्विटास फाइनेंस, दुर्ग रेंज पुलिस और रबर इंडस्ट्रीज ने जीते अपने – अपने मैच

6Views

दुर्ग
सुभाष स्टेडियम में चल रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के तत्वाधान में स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल स्मृति कांग्रेस कारपोरेट लीग क्रिकेट टूनार्मेंट के दूसरे दिन तीन मैच खेले गए। जिसमें इक्विटास फाइनेंस, दुर्ग रेंज पुलिस और रबर इंडस्ट्रीज ने अपने – अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

दिन का पहला मैच इक्विटास स्माल फाइनेंस और इनफिनिटी क्लब के मध्य खेला गया, इक्विटास ने टास जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इनफिनिटी ने 9.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 78 रन बनाए। जबाव में इक्विटास ने चार विकेट के नुकसान पर गोपी के 28 रनों की बदौलत यह मैच जीत लिया। दूसरा मैच एलएंटी 11 और दुर्ग रेंज पुलिस के मध्य खेला गया। टास गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएनटी ने तीन विकेट पर निर्धारित 10 ओवरों में 71 रन बनाए। जबाव में दुर्ग रेंज पुलिस ने 6.5 ओवरों में जनेश्वर के 17 गेंदों में 32 रनों की बदौलत यह मैच सात विकेट से जीत लिया। तीसरा और अंतिम मैच जेएनएम 11 और रबर इंडस्ट्रीज के मध्य खेला गया। टास जीत कर जेएनएम 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए, जिसमें प्रशांत ने 15 गेंदों पर 26 रन बनाए। जबाब में रबर इंडस्ट्रीज ने 6.2 ओवरों में रमजान के 33 रनों की पारी के बदौलत यह मैच सात विकेट से जीत लिया। इस मैच का मैन आफ द मैच जुनैद को चुना गया, जिसने 14 रनों के साथ दो विकेट भी हासिल किए। इस अवसर पर राज्यमंत्री सलाम रिजवी, महेंद्र कोचर, विजय चोपड़ा आदि उपस्थित थे।

admin
the authoradmin