इंदौर में रास्ते चलती लग्जरी कार धू-धूकर हुई स्वाहा, एक दिन पहले ही मैकेनिक से कराई थी ठीक
भोपाल
इंदौर में एक लग्जरी कार राह चलते आग में जलकर खाक हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह कार हाई कोर्ट के किसी वकील की बताई जा रही है। उन्होंने मुंबई से अपने एक दोस्त को चलाने के लिए दी थी। जैसे ही उनके दोस्त इसे लेकर बिचौली मर्दाना बायपास मार्ग पर पहुंचे, कार में से धुआं निकलने लगा। यह देखते ही वकील के दोस्त कार से उतर गए। इसके बाद उसमें से लपटें निकलने लगीं। देखते ही देखते बेशकीमती लग्जरी कार कबाड़ में बदल गई।
बताया जाता है कि हाइकोर्ट में वकालत करने वाले एक वकील के यहां मुंबई से एक दोस्त आया था और उसे उन्होंने गाड़ी चलाने को दे दी। वे बिचौली मर्दाना बायपास से जा रहे थे कि अचानक एक जगह कार से धुआं निकलता दिखा। उन्होंने वहीं कार रोककर दोस्त को सूचना देने की कोशिश की मगर उनके बाहर आते ही कार लॉक हो गई। वे कुछ समझ पाते, इसके पहले ही धुआं आग की लपटों में बदल गया और कार जल गई।
बताया जाता है कि वकील साहब के यहां दुर्घटनाग्रस्त कार कुछ दिन से खड़ी थी जिसे उन्होंने एक मैकेनिक को ठीक करने के लिए दिया था। घटना के एक दिन पहले ही मैकेनिक ने गाड़ी लाकर दी थी और उस समय भी इंजन से धुआं उठ रहा था। मैकेनिक को जब बताया तो उसने एकाध दिन चलाकर देखने व फिर ठीक करने का आश्वासन दिया था। घटना के बाद गाड़ी के अधिकृत लोगों ने पल्ला झाड़ते हुए यह कहा कि गाड़़ी में अचानक आग नहीं लगती। मैकेनिक की कोई गलती हुई है, अन्यथा लग्जरी गाड़़ियों के लिए एक स्कैनर है जो आसानी से गाड़ी की तकनीकी जांच कर लेता है। गाड़ी की समस्या का तुरंत पता लग जाता है।
You Might Also Like
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में उद्यानों और नगर वनों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को दें...
नव-प्रवेशित छात्राओं का भारतीय परम्परानुसार हुआ स्वागत
भोपाल सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल में 1 से 3 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम समारोहपूर्वक...
ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार और नॉलेज शेयरिंग के लिये मेनिट एवं सीपीआरआई से भागीदारी की शुरुआत
भोपाल ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार और नॉलेज शेयरिंग के लिये आईआईटी, आईआईएम, आईआईआईटी, मेनिट एवं सीपीआरआई से भागीदारी की शुरुआत...
मुख्यमंत्री डॉ यादव सिंगरौली को देंगे 503 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात
सिंगरौली मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 4 जुलाई को सिंगरौली जिले के सरई में हायर सेकण्डरी स्कूल परिसर में आयोजित जनजातीय...