Latest Posts

मध्य प्रदेश

इंदौर में आज सत्ता और संगठन का जमावड़ा, 10 बजे पहुंचेंगे सीएम

6Views

इंदौर
इंदौर में रविवार को सत्ता और संगठन का जमावड़ा होगा. दरअसल, होटल क्रिसेंट में बीजेपी की चुनावी पाठशाला लगने जा रही है. इसमें शामिल होने प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव और प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा पहुंच चुके हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान और पंकजा मुंडे सुबह करीब 10 बजे इंदौर पहुंचेंगे. बैठक का पहला सत्र भी सुबह 10 बजे से शुरू होगा.

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश इकाई के लिए आज और कल बेहद अहम साबित होंगे. इन दो दिनों में निकाय चुनाव की रणनीति के साथ ही प्रदेश में भाजपा की दिशा और दशा पर मंथन होगा. मंथन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

बैठक की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें पार्टी के राष्टीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय,सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और फग्गन सिंह कुलस्ते के भी भाग लेने की संभावना है. प्रदेश भाजपा ने हाल ही में अपनी नई कार्यकारिणी के साथ नगरीय निकाय के लिए चुनाव संचालन समिति की घोषणा की है.

इंदौर में सत्ता और संगठन के इस जमावड़े में नए कार्यकारिणी सदस्यों को संगठन एक्टिव रखने के सूत्र बताए जाएंगे. इसके अलावा बैठक में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर पार्टी की रूपरेखा भी तय की जाएगी. यही नहीं किसान आंदोलन और दूसरे राष्ट्रीय मुद्दों का मध्यप्रदेश पर असर को लेकर भी विमर्श किया जाएगा. नगरीय निकाय चुनाव से पहले हो रही नवनियुक्त पदाधिकारियों की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. पदाधिकारियों को अगामी नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के टिप्स दिए जाएंगे.

admin
the authoradmin