विदेश

इंडोनेशिया ने’ चीनी वैक्सीन को दी मंजूरी

जकार्ता
इंडोनेशिया ने सर्वोच्च इस्लामी धार्मिक संस्था के चीनी कोरोना वायरस वैक्सीन को हलाल घोषित किए जाने के बाद अपनी मंजूरी दे दी है। चीन की कोरोना वैक्सीन कोरोनावेक को सिनोवेक बॉयोटेक लिमिटेड ने बनाया है। इंडोनेशियाई सरकार से आपातकालीन मंजूरी मिलने के बाद दुनिया के सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले इस देश में जल्द ही वैक्सीनेशन का काम शुरू हो सकता है। इस वैक्सीन की पहली डोज राष्ट्रपति जोको विडोडो को लगाई जाएगी।

राष्ट्रपति को लगेगा वैक्सीन का पहला डोज
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा कि सबसे पहले वह टीके की खुराक लेंगे। विडोडो ने सोशल मीडिया पर कहा किसबसे पहले राष्ट्रपति ही क्यों? मैं अपने आपको प्राथमिकता में नहीं रख रहा बल्कि मैं हर किसी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि टीका हलाल और सुरक्षित है। स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य नौकरशाहों को ‘कोरोनावैक’ के टीके की खुराक देने का अभियान इसी सप्ताह शुरू होने की संभावना है।

admin
the authoradmin