इंडिगो के मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या पर सियासी संग्राम, तेज प्रताप बोले-महाजंगलराज का महाराज इस्तीफा दो
पटना
बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार शाम हुई इंडिगो के मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। हत्या को लेकर राजद और कांग्रेस के साथ साथ भाजपा ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। वहीं, नीतीश कुमार ने बिहार के डीजीपी को तलब कर हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
इस बीच, डीजीपी ने पटना एसएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। एसआईटी में शामिल डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बुधवार को बताया, टीम को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके बाद जल्द ही हत्या में शामिल लोगों को पकड़ लिया जाएगा।
जिस समय यह वारदात हुई, उस समय रूपेश पटना एयरपोर्ट से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वे अपने अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचे अपराधियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। पुलिस की एक टीम दोपहर को एयरपोर्ट पहुंची और मंगलवार की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। सूत्रों के मुताबिक, हत्यारे एयरपोर्ट से ही रूपेश का पीछा कर रहे थे।
इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ने लगा है। रूपेश हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पप्पू यादव ने सीबीआई जांच की मांग की है, तो भाजपा के सांसद विवेक ठाकुर ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं। विवेक ठाकुर ने कहा है कि या तो बिहार सरकार 3 से 5 दिन के भीतर अपराधियों को पकड़े या फिर ये मामला सीबीआई को सौंपे।
आरजेडी नेता तेजप्रताप ने कहा कि इंडिगो के सीनियर मैनेजर को पटना में उनके घर के बाहर दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया गया। बेहतरीन इंसान थे रूपेश। एयरपोर्ट पर सबसे मिलनसार व मददगार लोगों में थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। ये हत्या बिहार के लॉ एंड आर्डर पर बहुत गंभीर सवाल पैदा करती है। तेज प्रताप ने नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग करते हुए ट्वीट किया, ''महाजंगलराज का महाराजा इस्तीफा दो।''
You Might Also Like
पटना से लखीसराय-जमुई-देवघर यात्रा होगी आसान, 481 करोड़ की लागत से बनेगी ग्रीनफील्ड सड़क
शेखपुरा शेखपुरा जिला मुख्यालय में जाम की समस्या से निजात दिलाने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए सरमेरा-भदौस-पचना...
जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पर 70 किमी/घंटा की रफ्तार में पथराव, यात्री सहम गए
भागलपुर 22310 जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर असामाजिक तत्वों के निशाने पर आ गई। सोमवार की शाम करीब...
त्योहारों पर 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें, झारखंड-बिहार-यूपी के यात्रियों को राहत
झुमरीतिलैया त्योहारों के मौसम में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है।...
रोहतास में भीषण सड़क हादसा: 2 बाइकों की टक्कर में 3 युवकों की दर्दनाक मौत
पटना बिहार में रोहतास जिले नासरीगंज थाना क्षेत्र के बरडीहां सिकडडी एसएच- 81 पर रविवार की देर रात दो बाइक...