बिहार

इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश हत्याकांड का राज जानने के लिए करीबियों पर शिकंजा

पटना 
बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के पीछे जुड़ी कड़ियों को जोड़ने के लिए पटना पुलिस बेचैन है। हत्या के पीछे टेंडर व पैसे के लेनदेन का विवाद, पुरानी रंजिश व बढ़ती लोकप्रियता रही है या कोई और गहरी साजिश। यह जानने के लिए पुलिस उन खास करीबियों पर अंदरखाने शिकंजा कसने की कोशिश में है, जो इंडिगो मैनेजर के गुडबुक में रहे हैं।

 इसमें कुछ सफेदपोश, कारोबारी, ठेकेदार व कुछ बड़े अफसर शामिल बताये जा रहे हैं। इसके पीछे पुलिस का मकसद हत्या के पीछे रहे कारणों का पता लगाना है। इनके जरिये पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या के लिए कांट्रैक्ट किलरों से किसने सौदा तय किया।

admin
the authoradmin