आज की इस डिजिटल दुनिया में कौन, कहां, कैसे ट्रोल हो जाए, कहना मुश्किल है। कभी सच तो कभी झूठ, सोशल मीडिया पर हर दिन हजारों बातें होती रहती हैं। अब नया मामला आर. माधवन से जुड़ा है। हालांकि, उनकी ट्रोलिंग हुई नहीं, लेकिन करने की पूरी कोशिश थी। लेकिन ऐक्टर ने अपने ट्रोलर को ऐसा करारा जवाब दिया कि बोलती बंद कर दी। दिलचस्प बात यह है उन्हें ट्रोल करने वाली एक कथित डॉक्टर है और वह माधवन पर नशेड़ी होने का आरोप लगा रही थीं।
अनुषा भंडाकर नाम की इस ट्विटर यूजर ने बायो में खुद को डॉक्टर बताया है। मामला शुरू हुआ ऐक्टर अमित साध की एक तस्वीर से। अमित ने माधवन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की। लिखा, 'भाई… मैडी सर… आपने मुझे उन 30 मिनट में फिर से प्रेरणा दी है… आपसे बहुत प्यार है ब्रो…' अमित साध के इसी ट्वीट पर अनुष्का नाम की यूजर ने माधवन को ऐसे लपेटने की कोशिश की कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी सर्तक हो जाए।
मैडम अनुष्का भंडारकर ने अमित की पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'मैडी सर कभी मेरे दिल की धड़कन हुआ करते थे। लेकिन, अब माधवन को शराब और नार्को ड्रग्स के पीछे शानदार करियर, स्वास्थ्य और जीवन को बर्बाद करते हुए देखना बहुत निराशाजनक है… जब उन्होंने RHTDM से बॉलिवुड में एंट्री ली तो वह एक खिलती हुई कली के तरह फ्रेश थे, अब उन्हें देखो, उनका चेहरा और उनकी आंखें… सारी बातें कह देती हैं।'
दिलचस्प बात यह है कि इस कॉमेंट को आर. माधवन ने भी नोटिस किया। उन्होंने मजेदार अंदाज में न सिर्फ इसका रिप्लाई दिया, बल्कि बोलती बंद कर दी। माधवन ने लिखा, 'ओह… तो यह आपने डाइगनॉस किया है? मैं आपके रोगियों को लेकर चिंतित हूं। शायद आपको खुद एक डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है।'
खास बात यह रही कि माधवन के जवाब देने के बाद उनके कई फैन्स भी मैदान में आ गए। उन्होंने भी ऐक्टर का सपोर्ट किया। बहरहाल, माधवन की बात करें तो बीते साल उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर एक ईको-फ्रेंडली प्रोजेक्ट शुरू किया है। जबकि लाइट्स-कैमरा और ऐक्शन की दुनिया में उन्होंने हाल ही वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नाम्बी नारायण की बायोपिक 'द नाम्बी इफेक्ट' की शूटिंग खत्म की है।
You Might Also Like
जिम में चोट लगने से घायल हुईं रश्मिका मंदाना
मुंबई, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, हाल ही में जिम में चोट का शिकार हो गईं, जिससे उनके बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट की...
‘रामायण द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ का ट्रेलर जारी
मुंबई, बहुप्रतीक्षित फिल्म रामायण : द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसने फैंस और...
बिपाशा ने पति करण और बेटी देवी के साथ लगाए ‘उम्मीद के पौधे’
मुंबई, अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपनी बेटी देवी और पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मिलकर सभी के लिए ‘खुशी...
अरिजीत के ‘तू हर लम्हा’ गाने पर गुरमीत ने देबिना संग किया रोमांस
मुंबई, टीवी और फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता गुरमीत चौधरी ने एक वीडियो साझा की, जिसमें वह अरिजीत सिंह के...