आरसीबी के पूर्व ओपनर पार्थिव पटेल ने बताया, इस वजह से आईपीएल 2021 की कहानी हैं मोहम्मद सिराज
नई दिल्ली |
पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने इंडियन प्रीमियम लीग(आईपीएल 2021) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है। विराट की अगुवाई वाली आरसीबी के लिए आईपीएल 14 में सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की। पार्थिव पटेल ने सिराज को आईपीएल 2021 की कहानी बताया। आईपीएल के पिछले सीजनों में आरसीबी को उनके अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ा। हालांकि, कुछ मौकों को छोड़ दिया जाए तो इस साल आरसीबी के गेंदबाजों ने स्लॉग ओवर्स में शानदार प्रदर्शन किया।
स्टार स्पोर्ट्स पर आईपीएल 2021 को लेकर हुई बातचीत के दौरान पार्थिव पटेल ने सिराज की गेंदबाजी के बारे में विस्तार से बात की। आरसीबी के पू्र्व सलामी बल्लेबाज पार्थिव ने डेथ ओवरों में यॉर्कर के लिए सिराज की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इस सीजन में मोहम्मद सिराज ने जिस अंदाज में गेंदबाजी की, मेरे ख्याल से वो इस आईपीएल की कहानी हैं। सभी ने मोहम्मद सिराज के नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की बात कही और कहा कि वो यॉर्कर नहीं डाल पाता। मगर इस साल उसने शानदार यॉर्कर डाली।
पटेल ने आगे कहा कि उन्होंने डेथ ओवरों में बड़े हिट लगाने वाले आंद्रे रसेल और ऋषभ पंत पर लगाम लगाई। उन्होंने आरसीबी के लिए कई मैच बदलने वाले प्रदर्शन किए। सिराज आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों के तौर पर उभरे। इस सीजन में उन्होंने 7 मैचों में 6 विकेट लिए। आईपीएल करियर में उन्होंने 42 मैचों में 45 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2020 में विराट कोहली ने इस गेंदबाज को काफी गाइड किया था।
You Might Also Like
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा,सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 प्लेयर, रोहित शर्मा का दूसरा नंबर
मुंबई आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। यहा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन...
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स भी पूरी शिद्दत से आईपीएल के लिए लगी, बल्लेबाजों की फौज, स्पिनर्स भी खूब
मुंबई आईपीएल 2025 शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। सभी टीमें इसके लिए तैयारी में जुट गई हैं।...
मुंबई इंडियंस को आगामी सीजन में बड़ा झटका लग सकता है, जसप्रीत बुमराह शुरुआती मैचों से हो सकते हैं बाहर
मुंबई मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से कुछ दिनों से क्रिकेट के मैदान से बाहर...
भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में लॉर्ड्स को होगा 4 मिलियन पाउंड का नुकसान, इसकी वजह है भारत
लंदन भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई न कर पाने से लॉर्ड्स को जून में इस पांच...