छत्तीसगढ़

आरटीओ में फजीर्वाड़ा करने वाला दलाल प्रशांत दीवान उर्फ बंटी गिरफ्तार

6Views

रायपुर
आरटीओ में दलालों पर नकेल डालने की तमाम कोशिशें अभी भी नाकाम साबित हो रही है। भले ही बताया जा रहा हो कि सारे काम पूरी पारदर्शिता के साथ किए जा रहे हैं लेकिन अब भी दलाल सक्रिय हैं यह एक बार फिर साबित हो गया जब प्रशांत दीवान उर्फ बंटी नामक दलाल की गिरफ्तारी पुलिस ने की है।

मामले के संदर्भ में बताया गया है कि फर्जी दस्तावेज लगाकर वाहनों की फिटनेस नवीनीकरण करवाने का मास्टर माइंड माना जाता है दलाल प्रशांत दीवान उर्फ बंटी। दूसरे जिलों के आरटीओ इंस्पेक्टरों का फर्जी साइन कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 11 ट्रकों का फिटनेस नवीनीकरण करवा चुका है। शिकायत विभाग को मिल रही थी और परिवहन विभाग की जांच में खुलासे के बाद आरटीओ इंस्पेक्टर ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी। तहकीकात के बाद खमतराई थाना पुलिस ने दलाल प्रशांत दीवान उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है।

admin
the authoradmin