मध्य प्रदेश

आयुष राज्य मंत्री कावरे का दौरा कार्यक्रम

भोपाल

आयुष (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे 9 जुलाई को भोपाल से उमरिया जायेंगे। कावरे 10 जुलाई को उमरिया में जन-प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। वे जिला अधिकारियों के साथ बैठक और जनपद/तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री कावरे 11 जुलाई को उमरिया से मैहर पहुँचकर माँ शारदा देवी के दर्शन कर जन-प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मंत्री कावरे 12 जुलाई को पन्ना में जन-प्रतिनिधियों से भेंट कर जिलाधिकारियों की बैठक लेंगे। वे पन्ना में आयोजित भगवान जगन्नाथपुरी की रथयात्रा में शामिल होकर पवई ब्लॉक/तहसील कार्यालय का निरीक्षण करेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रात में कटनी में जन-प्रतिनिधियों से भेंट कर 13 जुलाई को भोपाल लौटेंगे।

admin
the authoradmin