आज से शुरू होगा भाजपा नेताओं का प्रवास, यूपी पंचायत चुनाव जीतने के लिए BJP ने तय की रणनीति
गोरखपुर
विधान परिषद चुनावों में सफलता के झंड़े गाड़ने वाली भाजपा अब गांव की सरकार बनाने की तैयारियों तेज कर दी है। पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी के दिग्गज अब जिलों में प्रवास कर जमीनी हकीकत को परखेंगे। शीर्ष नेतृत्व ने इसके लिए 5 जनवरी मंगलवार से 17 जनवरी तक भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का गोरखपुर क्षेत्र में मंथन के लिए प्रवास तय कर दिया है।
मौजूदा सरकार के मार्च में 4 साल पूरे होने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव के पूर्व त्री-स्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं जिसे लेकर भाजपा बेहद गंभीर है। भाजपा ने इस चुनाव में उतरने की घोषणा कर बाकी पार्टियों से बढ़त भी बनाई है। इसलिए गांव स्तर तक के कार्यकर्ताओं में सक्रियता बढ़ गई है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि पंचायत चुनाव में पार्टी की सफलता से विधानसभा चुनाव में पार्टी की राह आसान होगी।
पंचायत चुनाव के कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुए हैं। भाजपा चुनाव रणनीति व प्रत्याशी चयन का खाका तैयार कर चुकी है। पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा जा चुका है। कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए पार्टी ने इस बार अपने नियम को शिथिल किए हैं। संगठन में दायित्व संभालने वाले कार्यकर्ता भी चुनाव लड़ सकेंगे। चुनाव में परिवारवाद की बजाए कार्यकर्ता को ही तरजीह मिलेगी।
मंगलवार को गोरखपुर में पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह जिलों के नामित प्रदेश पदाधिकारी, जिला पंचायत के वार्ड संयोजकों, ब्लाक प्रभारियों एवं मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। पार्टी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवीन पांडेय के मुताबिक यह बैठक तारामंडल स्थित कृष्णा पैलेस में दोपहर 12 बजे से होगी। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी जिले में पार्टी की चुनावी तैयारियों का आकलन करेंगे। तैयारियों में कमियों को लेकर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे। पदाधिकारियों से अच्छे प्रत्याशियों को चिह्नित करने के निर्देश देंगे।
You Might Also Like
संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं, हर दिन नई-नई चीजें मिल रही, लंबी सुरंग मिली
संभल यूपी के संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं। हर दिन नई-नई...
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद खुला कार्तिकेय महादेव मंदिर, श्रद्धालुओं ने किया भंडारे का आयोजन
संभल उत्तर प्रदेश के संभल जिले के खग्गू सराय इलाके में स्थित प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर इन दिनों सुर्खियों में...
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- मकान दिलाएंगे, इलाज भी कराएंगे
गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन...
अब जाति जनगणना पर राहुल गांधी की बढ़ गईं मुश्किलें, कोर्ट का नोटिस जारी
बरेली यूपी के बरेली की जिला अदालत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के दौरान जाति...