Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन का ग्लोबल वेरियंट आज लॉन्च होने वाला है। लॉन्च इवेंट की शुरुआत शाम 5:30 बजे से होगी। इस लॉन्च इवेंट को mi.com के साथ ही कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। कंपनी Mi 11 को चीन में दिसंबर 2020 में ही लॉन्च कर चुकी है। माना जा रहा है कि इस फोन के ग्लोबल वेरियंट में चाइनीज वेरियंट की तुलना में ज्यादा फर्क नहीं होगा।
फोन में 1440×3200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.81 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश और 480Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन के ग्लोबल वेरियंट में भी चीन की तरह स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिल सकता है।
फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्ल का पंच-होल कैमरा दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4600mAh की बैटरी लगी है। यह फोन 55 वॉट की वायर्ड चार्जिंग के साथ 50 वॉट की वायरलेस और 10 वॉट की रिवर्च चार्जिंग को सपॉर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए फोन में हार्मन कार्डन के ट्यून किए स्पीकर लगे हैं। फोन की खास बात है कि इसमें इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर भी आता है।
You Might Also Like
पेट के ऊपरी हिस्से में होता है दर्द तो यह है गंभीर बीमारी का संकेत!
नई दिल्ली आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खान-पान सेहत पर बुरा असर डाल रहे हैं। खासकर खराब लाइफस्टाइल...
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस समय चर्चा में, उन्होंने आईपीएल के नियमों को लेकर एक बड़ी बात कही
नई दिल्ली राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस समय चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने आईपीएल के नियमों को लेकर...
कई समस्याओं का एक ही समाधान विटामिन-ई
क्या आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन रिजल्ट नहीं मिल रहा? या फिर आपकी स्किन बेजान...
क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा मैच,5447 गेंद और 1981 रन… गणित लगाते थक गए अंपायर
डरबन क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक अजूबे रिकॉर्ड देखने को मिलते हैं. कोई छक्कों का किंग है...