आज लखनऊ का बढ़ेगा सियासी तापमान, अमित शाह, राजनाथ सिंह और सीएम योगी करेंगे जनसभाएं, डिप्टी सीएम मौर्य भी मांगेगे वोट
लखनऊ
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। शाह दोपहर 1 बजे मटौंध मंडी स्थल तिंदवारी, बांदा, 02.45 बजे कमोली, ऊंचाहार और सायं 4 बजे रायबरेली में जनसभा को संबोधित करेंगे। सायं 05.45 बजे महात्मा गांधी मार्ग, कैंट लखनऊ में प्रबुद्धजन संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को पीलीभीत, सीतापुर व लखनऊ के प्रवास पर रहेंगे, जहां कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे रामलीला ग्राउंड, पूरनपुर, 12 बजे रामलीला ग्राउंड बीसलपुर, पीलीभीत, दोपहर 01.30 बजे रेऊसा चौराहे के निकट सीतापुर, 02.30 बजे सिधौली रोड सीतापुर, 03.35 बजे मिश्रिख मेला मैदान, मिश्रिख, सीतापुर और सायं 05.15 बजे बुद्धेश्वर चौराहा, लखनऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को गोंडा और लखनऊ प्रवास पर रहेंगे। दोपहर 12.15 बजे परसपुर, 1.15 बजे बेलसर, तरबगंज, गोंडा, 3 बजे एपी इंटर कालेज, मनकापुर, गोंडा में जनसभा करेगें। सायं 04.45 बजे 60 फुटा रोड, त्रिवेणीनगर, लखनऊ और सायं 6 बजे पत्रकारपुरम् चौराहा, गोमतीनगर और सायं 7 बजे अमीनाबाद चौराहा, लखनऊ में जनसभा करेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को बाराबंकी व फतेहपुर के प्रवास पर रहेंगे। जहां कार्यकर्ता संवाद, संगठनात्मक बैठक व जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को फतेहपुर, लखनऊ व रायबरेली के प्रवास पर रहेंगे। वे सुबह 11 बजे गाजीपुर, अयाहशाह, फतेहपुर, दोपहर 12.30 बजे माल, मलिहाबाद, लखनऊ में जनसभा करेंगे। दोपहर 2 बजे हरचंद्रपुर और 3 बजे महराजगंज, रायबरेली में जनसभा करेंगे।
You Might Also Like
प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका ने प्रेमी का काट लिया प्राइवेट पार्ट, खून से लाल हुआ कमरा
मुजफ्फरनगर यूपी के मुजफ्फरनगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका...
अलीगढ़ में कृष्णा पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस पलटी
अलीगढ़ अलीगढ़ के विजयगढ़ में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस गड्ढे में पलट गई। बस पलटने से कई...
अब बुलंदशहर के खुर्जा में मिला 50 साल पुराना मंदिर, 1990 से पड़ा है वीरान
बुलंदशहर संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले में भी सालों से बंद पड़ा मंदिर मिला है. हिंदू संगठनों...
सुनील पाल और मुश्ताक खान के अपहरण अपहरणकर्ता लवीपाल को एनकाउंटर में किया गिरफ्तार
बिजनौर कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण केस में मुख्य आरोपी लवी पाल को बिजनौर पुलिस ने...