आगरा
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) की बिजली रविवार को तीन घंटा गायब रही। बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों का काम-काज ठप हो गया। इससे उन्हें काफी परेशान का सामना करना पड़ा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा देहात सहित सिकंदरा व बोदला के कुछ हिस्से में बिजली आपूर्ति करता है। सिकंदरा से पोषित होने वाले केके नगर, अमर विहार, गायत्री विहार, कृष्णा नगर, राधा नगर और विनायक नगर में दोपहर 12 बजे से गायब बिजली शाम साढ़े तीन बजे चालू हुई है। इससे दुकानदारों के काम-काज प्रभावित रहा। इसके बाद तीन बजकर पचास मिनट पर दोबारा बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जो दस मिनट बाद सुचारू हुई। इस कारण केके नगर के बाजार में बिजली के उपकरण नहीं चल सके।
डीवीवीएनएल के बिजली अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 12 बजे से तीन चार बजे तक बिजली फीडर पर मरम्मत कार्य किया गया था। ट्रांसफारमर में आयल बदलने, बिजली के तारों को खींचने का कार्य किया गया है। विद्युत कर्मियो ने देहात में शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान बिल संशोधन, मीटर तेज चलना और मीटर खराब होने सहित विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया। इसके लिए विद्युत कर्मियों ने 23 जगह शिविर लगाए थे। विद्युत कर्मियों के अनुसार शिविरों में 102 उपभोक्ताओं ने शिकायत की है। जिसमें 96 उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान मौके पर किया जा चुका है। बाकी उपभोक्ताओं को कार्यालय बुलाकर नियमानुसार उनकी शिकायतों को समाधान किया जाएगा।
You Might Also Like
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- देश में होली, दीपावली तब तक मना सकते हैं, जब तक सनातनियों की संख्या ज्यादा
मथुरा कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर गुरुवार को मथुरा में होली महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने होली गीत गाए और...
यूपी में होली के मौके पर दूसरे संप्रदाय के धार्मिक स्थलों पर रंग की छींटे न पहुंच सकें, प्रशासन की ओर से प्रयास किए गए
नई दिल्ली यूपी में होली के मौके पर दूसरे संप्रदाय के धार्मिक स्थलों पर रंग की छींटे न पहुंच सकें,...
प्रयागराज में नाविक पिंटू महरा महाकुंभ के बाद से चर्चा में हैं, उन्होंने मेले में कमाए 30 करोड़, अब इनकम टैक्स नोटिस
नई दिल्ली प्रयागराज के अरैल गांव के नाविक पिंटू महरा महाकुंभ के बाद से चर्चा में हैं। उन्होंने मेले के...
प्यार की कोई सीमा नहीं होती, मनरेगा कर्मी के घर आई जर्मनी की बहू, उरई के दीपू पर आया दिल, धूमधाम से लिए 7 फेरे
जालौन प्यार की कोई सीमा नहीं होती, ये बात जर्मनी की रहने वाली जूलिया ने साबित कर दी है। एक...