आगरा
उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में पानी के लिए मारा मारी मची है। जीवनी मंडी वाटर वर्क्स के पास टूटी 28 इंच की पाइप लाइन की वजह से करीब आधे शहर को पानी नहीं मिल रहा है। ऊपर से गंगागज की आपूर्ति भी आधी रह गई है। इससे परेशानी और बढ़ गई है। गंभीर हालात को देखकर जलकल विभाग की टीम दिन रात एक करके काम में लगी है। अधिकारी रविवार को बता रहे थे कि लाइन जोड़ने में कम से चार से पांच दिन का वक्त लगेगा, लेकिन अब बुधवार तक जलापूर्ति का दावा कर जलकल विभाग के सचिव एसके श्रीवास्तव ने बताया कि 28 इंच की करीब 35 मीटर नई पाइप लाइन डाली। जा रही है। इसके लिए कल रात से खुदाई का काम चल रहा था। दोपहर तक खुदाई कार्य किया गया है। उसके बाद पाइपों को बिछाने का काम किया। मंगलवार को पाइपों को जोड़ने के लिए बेल्डिंग कार्य किया जाएगा। सबसे अधिक समय बैंडों की बेल्डिंग में लगेगा। अधिकारियों का कहना है कि पूरी कोशिश होगी कि मंगलवार रात तक तक पाइपों जोड़ने के बाद परीक्षण कार्य पूरा कर लिया जाए। जिससे बुधवार सुबह या फिर शाम तक हर हाल में जलापूर्ति सुचारू कर दी जाए।
इसके लिए दो टीम लगातार काम कर रही हैं। जलकल विभाग के जीएम आरएस यादव साइट पर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। सचिव एसके श्रीवास्तव और अधिकाशी अभियंता वीबी सिंह काम करा रहे हैं। अधिकारियों पर जलापूर्ति सुचारू करने का जबरदस्त दबाव है। दरअसल पालड़ा से गंगाजल की आपूर्ति घटने की वजह से भी समस्या और बढ़ गई है। सिकंदरा वाटर वर्क्स पर यमुना जल का शोधन अधिक करना पड़ रहा है। वहीं पेयजल की आपूर्ति न होने से शहर के लोगों को दिनभर पानी के लिए यहां वहां भटकना पड़ा।
You Might Also Like
यूपी की राजधानी लखनऊ बैंक लूट में शामिल आरोपियों का हुआ एनकाउंटर
लखनऊ लखनऊ बैंक लूट में शामिल आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक आरोपी के...
प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका ने प्रेमी का काट लिया प्राइवेट पार्ट, खून से लाल हुआ कमरा
मुजफ्फरनगर यूपी के मुजफ्फरनगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका...
अलीगढ़ में कृष्णा पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस पलटी
अलीगढ़ अलीगढ़ के विजयगढ़ में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस गड्ढे में पलट गई। बस पलटने से कई...
अब बुलंदशहर के खुर्जा में मिला 50 साल पुराना मंदिर, 1990 से पड़ा है वीरान
बुलंदशहर संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले में भी सालों से बंद पड़ा मंदिर मिला है. हिंदू संगठनों...