आखिरकार इंतजार खत्म! 11 इंच स्क्रीन और 7700mAh बैटरी वाले Lenovo Tab P11 की भारत में एंट्री
Lenovo ने अपने वादे के मुताबिक भारत में नया Lenovo Tab P11 लॉन्च कर दिया है। लेनोवो टैब पी11 को इसी साल कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। नए लेनोवो टैब में 11 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खूबियां दी गई हैं। लेनोवो टैब पी11 में कीबोर्ड और स्टायलस का सपॉर्ट मिलता है। आइये जानते हैं लेनोवो के इस नए टैब की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।
Lenovo Tab P11: कीमत व उपलब्धता
लेनोवो टैब पी11 में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। टैबलेट का दाम 24,999 रुपये है और यह वाइट कलर वेरियंट में मिलता है। ऐमजॉन लिस्टिंग के मुताबिक, लेनोवो टैब पी11 की शिपमेंट 5 अगस्त से प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू होगी। अभी कंपनी ने कीबोर्ड और लेनोवो प्रेसिज़न पेन 2 स्टायलस की कीमत व उपलब्धता के बारे में जानकारी शेयर नहीं की है।
Lenovo Tab P11: कीमत व फीचर्स
लेनोवो टैब पी11 में 11 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1200 x 2000 पिक्सल है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 212 पीपीआई और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.8 प्रतिशत है। टैब 11 में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट है। टैबलेट में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो लेनोवो टैब पी11 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में किनारे पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए टैब पी11 में एलटीई सपॉर्ट, वाई-फाई बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टैबलेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी मिलता है। लेनोवो के इस टैबलेट को पावर देने के लिए 7700mAh की बैटरी दी गई है जिसके 12 घंटे तक का प्लैबैक टाइम ऑफर करने का वादा किया गया है। लेनोवो टैब पी11 ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 258.4x163x7.5 मिलीमीटर और वज़न 490 ग्राम है।
Lenovo Tab P11 स्पेसिफिकेशन्स
परफॉर्मेंस Octa core (2.2 GHz, Quad core, Kryo 260 + 1.84 GHz,
Quad core, Kryo 260)
बैटरी 7600 mAh
प्राइस 34990
डिस्प्ले 10.5 inches (26.67 cm)
You Might Also Like
UPMSP ने जारी किया साल 2025 की प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल
आगरा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से साल 2025 की कक्षा 12वीं का प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल...
एग्जाम में पूछे जा सकते हैं ब्रेन रोट, माओरी हाका और डिजिटल अरेस्ट जैसे शब्दों से जुड़े सवाल
नई दिल्ली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने कैंडिडेट्स के लिए जनरल अवेयरनेस का सेक्शन बेहद अहम रहता है। ऐसे में...
रेलवे मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, आयु में 3 साल की छूट
नई दिल्ली. रेलवे भर्ती बोर्ड ने मिनिस्टीयल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती 2024 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस...
Transport department में कांस्टेबल की कितनी होती है सैलरी, कैसे मिलती है इसमें नौकरी?
भोपाल मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में कांस्टेबल की नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना हर 12वीं पास देखता है. अगर...