आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका के भर्ती के लिए आवेदन 15 से
कोरबा
पोड़ी-उपरोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त आंगन बाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनीकार्यकर्ता और सहायिका के कुल 23 रिक्त पदो में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एकीकृत बाल विकास परियोजना पोड़ी-उपरोड़ा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 09 पद, मिनी कार्यकर्ता के 05 पद और सहायिका के 09 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू की जाएगी।
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2021 रखी गई हैं। आवेदिकाओं की उम्र 18 से 44 वर्ष के बीच होना आवश्यक हैं। इच्छुक आवेदिकाओं को उसी ग्राम की निवासी होना अनिवार्य रहेगा। जिस ग्राम के आंगनबाड़ी के लिए आवेदन किया जा रहा हैं। आवेदिकाओं को आवेदन पत्र पर पद एवं केन्द्र के नाम का स्पष्ट उल्लेख करना आवश्यक होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी कार्यकर्ता के पद के लिये शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास एवं सहायिका के पद के लिये शैक्षणिक योग्यता 8 वीं पास रखा गया है।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पोड़ी-उपरोड़ा जिला कोरबा ने बताया कि इच्छुक आवेदिकाएं निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन सीधे अथवा पंजीकृत डाक से परियोजना कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक कार्यालयीन दिवसो में जमा कर सकते हैं। उन्होने बताया कि आवेदन की शर्तें तथा प्रारूप परियोजना कार्यालय पोड़ी-उपरोड़ा एवं जनपद पंचायत के सूचना पटल एवं सभी संबंधित ग्रामों के आंगनबाड़ी केन्द्रों के सूचना पटल एवं ग्राम पंचायत के सूचना पटल में भी उपलब्ध हैं। नियुक्ति के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।
You Might Also Like
जनभागीदारी से करें आदिवासी बाहुल्य ग्रामों का समग्र विकास: CM ने आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि आदि कर्मयोगी...
रायपुर : गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्रियों के चयन के लिए मानकों की जानकारी जरूरी – अरुण साव
रायपुर : गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्रियों के चयन के लिए मानकों की जानकारी जरूरी - अरुण साव पीडब्लूडी के अभियंताओं के...
वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया
रायपुर : वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया वनमंत्री कश्यप ने...
रायपुर : छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन की दिशा में बड़ी सफलता: बीजापुर में ₹24 लाख के इनामी सहित 9 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
रायपुर : छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन की दिशा में बड़ी सफलता: बीजापुर में ₹24 लाख के इनामी सहित 9 माओवादियों...